पिलानी: चिड़ावा कस्बे में फिर टूटे दुकानों के ताले, जानें क्यों.. ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1285439

पिलानी: चिड़ावा कस्बे में फिर टूटे दुकानों के ताले, जानें क्यों.. ?

चोरों ने शोरूम के गल्ले से एक लाख 90 हजार रुपए नगद, तीन लाचे और करीब तीन से चार जोड़ी पेंट-शर्ट की जोड़ी पर हाथ साफ कर लिया. 

चिड़ावा कस्बे में फिर टूटे दुकानों के ताले

Pilani: झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में लगातार चोरियों की वारदातें हो रही है. बीती रात भी चोरों ने व्यस्तम कबूतरखाना बस स्टैंड के पास एक शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. वहीं दो दुकानों में भी चोरी की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. चोरों ने छत से दरवाजा तोड़कर शोरूम में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. 

यह भी पढे़ं- पिलानी: 11वीं छात्रा के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस

चोरों ने शोरूम के गल्ले से एक लाख 90 हजार रुपए नगद, तीन लाचे और करीब तीन से चार जोड़ी पेंट-शर्ट की जोड़ी पर हाथ साफ कर लिया. शोरूम मालिक सूरजगढ़ निवासी दीपक प्रवीण बिलोटिया ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह रात को शोरूम मंगल कर घर चले गए थे, लेकिन सुबह शोरूम का ताला खोलकर अंदर गए तो खुला गल्ला और बिखरे सामान देखकर उनके होश उड़ गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. 

पुलिस सीआई इंद्रप्रकाश यादव की अगुवाई में मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. चोर अस्पताल की तरफ से ऊपर चढ़कर शोरूम की छत पर पहुंचे, यहां उन्होंने सरियों से अंदर से बंद गेट को दीवार को तोड़कर खोला और इसके बाद अंदर घुसे. चोर जाते वक्त शोरूम से सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए. वहीं पास की दो दुकानों में भी चोरों ने हाथ मारने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. फिलहाल पुलिस अब वारदात के खुलासे के लिए जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी मार्केट में चोरों ने एक साथ छह दुकानों के ताले तोड़े थे.

Reporter: Sandeep Kedia

Trending news