Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2-3 दिनों में कई जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं कही-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
Trending Photos
Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी अपना तांडव लगातार दिखा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कई जगहों पर कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक राजस्थान का अधिकांश हिस्सा शीतलहर और कोहरे की चपेट में रहने वाला है, जिससे लोगों को तेज सर्दी का सामना करना पड़ेगा.
सीकर जिले के कई इलाकों में कोहरे और सर्दी से जन जीवन प्रभावित हो रखा है. सीकर के फतेहपुर कस्बे और आसपास के इलाकों में आज घने कोहरे के कारण आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे क्षेत्र को अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई. ठिठुरन भरी सर्दी ने लोगों की दिनचर्या पर भी असर डाला.
राजमार्गों और मुख्य सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर बेहद सतर्कता से गाड़ियां चलाते देखा गया. कोहरे के कारण यात्रा में देरी और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया. सर्दी से बचने के लिए लोग चाय की दुकानों और होटलों के बाहर अलाव जलाकर तापते हुए नजर आए. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जिले में एक बार फिर घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ. शनिवार को करौली सहित क्षेत्र में घना कोहरा नजर आया, जिसके चलते आमजन की दिनचर्या प्रभावित हुई और वाहन चालक तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. घने कोहरे के साथ गिर रही ओस और ठंडी हवा से सर्दी में इजाफा हुआ है.
मौसम विभाग ने आगामी एक दो दिन क्षेत्र में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने, तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है. साथ ही आमजन और किसानों से शीत लहर से बचाव के लिए सभी संभव प्रयास करने की सलाह दी है. खासकर बच्चे और बुजुर्गों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए है.
यहां गौरतलब है कि शुक्रवार को क्षेत्र में दिनभर हल्की धूप निकली लेकिन ठंडी हवा चलती रही, जिसके चलते क्षेत्र वासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा. बीती आधी रात से ही एक बार फिर क्षेत्र में कोहरा छाना शुरू हो गया. घने कोहरे के कारण चालक हेडलाइट जलाकर धीमी गति से वाहन चलाते नजर आए, तो सुबह काम पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.