Jhunjhunu: मंदिर में सर्मथकों को देख,भावुक हो गए राजेंद्र भांबू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1950091

Jhunjhunu: मंदिर में सर्मथकों को देख,भावुक हो गए राजेंद्र भांबू

Jhunjhunu news:  राणी सती मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे राजेंद्र भांबू , दर्शन करके बाहर आए तो रेहड़ी ठेले वालों ने किया स्वागत,कहा—भांबू के सामाजिक सरोकार निरंतर चालू रहने चाहिए .

jhunjhunu election news

Jhunjhunu news:  राणी सती मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे राजेंद्र भांबू , दर्शन करके बाहर आए तो रेहड़ी ठेले वालों ने किया स्वागत,कहा—भांबू के सामाजिक सरोकार निरंतर चालू रहने चाहिए . राजेंद्र भांबू ने भी कहा, आपके सुख—दुख में साथ खड़ा रहूंगा

भावुक हुए राजेंद्र भांबू
झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भांबू आज उस वक्त भावुक नजर आए. जब रेहड़ी ठेले वालों ने उनका स्वागत किया। दरअसल भांबू राणी सती दादी के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. जब दर्शन कर भांबू वापिस आए तो मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में रेहड़ी ठेले वाले इकट्ठा हो गए। उन्होंने भांबू का माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर रेहड़ी ठेले वालों ने बताया कि बीत पांच सालों में हर सुख—दुख में साथ खड़े रहने वाले राजेंद्र भांबू के साथ आज पूरा झुंझुनूं खड़ा है.

सर्मथको को दिलाया विश्वास 
 वहीं भांबू ने भी सभी को विश्वास दिलाया कि चुनावों के बाद भी उनके सामाजिक सरोकार के कार्य रूकेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान किया जा. क्योंकि वे झुंझुनूं कोई नई दिशा देने के लिए चुनाव मैदान में उतरे है.  इस मौके पर मंदिर के बाहर भांबू के समर्थन में नारे भी लगाए गए. आपको बता दें कि राजेंद्र भांबू झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है.  उन्होंने भाजपा से टिकट मांगा था. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने समर्थकों की इच्छा पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.  भांबू के आने से झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

इसे भी  पढ़ें: चुनाव पर्यवेक्षक ने किया राजपुरिया बॉर्डर का निरीक्षण, FST टीमों को दिया निर्देश

Trending news