फायरिंग में छर्रे लगने से युवक घायल, लड़की भगाने को लेकर हुआ विवाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1253345

फायरिंग में छर्रे लगने से युवक घायल, लड़की भगाने को लेकर हुआ विवाद

झालावाड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के फौजलपुरा के जंगल में लड़की भगाने के विवाद मे एक युवक पर दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया. 

फायरिंग में छर्रे लगने से युवक घायल

Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के फौजलपुरा के जंगल में लड़की भगाने के विवाद मे एक युवक पर दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया. हमले के दौरान हुई फायरिंग में युवक घायल हो गया, जिसे झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह सारे मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें- क्राइम पेट्रोल देख बेटी ने प्रेमी संग बनाया खुद की किडनैपिंग का प्लान, मांगी 10 लाख रुपये की फिरौती

इन सारे मामले में जानकारी देते हुए घायल युवक विनोद ने बताया कि उसके भाई ने उसके गांव वीर्य खेड़ी की ही रहने वाली एक लड़की को कोर्ट मैरिज करने के लिए भगाया था. इस मामले में लड़की पक्ष के लोग उनसे खासे नाराज थे और झगड़े की रकम मांगते हुए उन पर हमला करने की योजना बना रहे हैं. 

इस दौरान वह कई दिनों से परिवार के साथ अलग-अलग इलाकों में छुप रहे थे, लेकिन इसी दौरान सामने वाले पक्ष ने झालावाड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के गागरोन इलाके में फौजलपुरा के जंगलों में उस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए, जिसमें वह घायल हो गया, जिसे बाद में झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. सारे मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Reporter: Mahesh Parihar

Trending news