झालावाड़ के भवानीमंडी में बाइक चोर गिरोह का रॉकेट सक्रिय है, इस रॉकेट ने करीब एक माह में दस से अधिक बाइक चोरी कर ली है, इसी एक मामले में चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.
Trending Photos
भवानीमंडीः झालावाड़ जिले के भवानीमंडी में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय है, आए दिन शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा, लेकिन पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रही है. बीते 1 माह में ही करीब 1 दर्जन से अधिक बाइक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन भवानीमंडी थाना पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई.
मंगलवार देर शाम को भी भवानीमंडी कस्बे के आदित्य विहार कॉलोनी में रहने वाले अनूपम श्रीवास्तव के घर के बाहर खड़ी उनकी होंडा शाइन बाइक को अज्ञात चोर मास्टर चाबी लगाकर चुरा ले गए, जब अनुपम ने घर से बाहर आकर देखा, तो उनकी बाइक नजर नहीं आई. बाइक का पता नहीं लगने पर उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें अज्ञात चोर बाइक को चोरी कर ले जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं,
सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात चोर आते हैं, जिसमें से एक बदमाश बाइक पर से उतरता है और अनूपम के घर के बाहर खड़ी बाइक में मास्टर चाबी लगाकर उसे चुरा ले जाता है. पीड़ित अनुपम ने भवानीमंडी थाने में मामला दर्ज करवाया है.
उधर पूरे मामले में भवानीमंडी थानाधिकारी रामनारायण ने लाचारी जताते हुए कहा कि बीते 1 सप्ताह से राहुल गांधी की यात्रा के कारण भवानीमंडी थाने का पूरा जाप्ता यात्रा मार्ग पर लगा हुआ था, पीड़ित ने शिकायत दी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जल्द ही आरोपियों की तलाश शुरू की जाएगी.
Reporter- Mahesh Parihar