उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद माहौल गरमाया गया है और जालोर जिले के भीनमाल और सांचोर में भी आज समस्त व्यापार संघ के आह्वान पर बाजार बंद कर दिया गया.
Trending Photos
Bhinmal: उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या का मामला को लेकर भीनमाल और सांचोर का संपूर्ण बाजार बंद रहा. एक युवक की क्रूरता पूर्व हत्याकांड के बाद लोगों में गुस्सा है. सर्व समाज ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही कर फांसी की सजा देने की मांग की.
यह भी पढे़ं- Bhinmal News: 26 जून को पुखराज पाराशर नर्मदा नहर प्रोजेक्ट का लेंगे जायजा, करेंगे जनसुनवाई
उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद माहौल गरमाया गया है. जालोर जिले के भीनमाल और सांचोर में भी आज समस्त व्यापार संघ के आह्वान पर बाजार बंद कर दिया गया. एक युवक की क्रूरता पूर्व हत्याकांड के बाद लोग गुस्सा हैं. वहीं भारी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया, उपखंड कार्यालय के सामने टायर जला कर नारेबाजी की और वह रोड जाम करने की कोशिश की.
हालांकि मौके पर भीनमाल थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा है. उन्होंने लोगों से समझाइश कर रास्ते को खुलवाया, इसके बाद लोगों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है.
इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने दिनदहाड़े हिंदू युवक की दुकान में घुस कर की गई. नृसंश हत्या की कड़ी निंदा की है और जल्द से जल्द दोषियों फांसी की सजा देने की मांग की. वहीं, शहर में लगातार पुलिस गस्त कर रही है और लोगों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी और वीडियो शेयर नहीं करने का आग्रह कर रही है.
Reporter: Dungar Singh