Jaisalmer News: पर्यटन नगरी जैसलमेर में इन दिनों क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है. क्रिसमस ईव पर शहर की होटलों पर धमाल आज होगा और बाहर से आए देशी विदेश सैलानी क्रिसमस ईव पर झूमेंगे.
Trending Photos
Jaisalmer: पर्यटन नगरी जैसलमेर में इन दिनों क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है. क्रिसमस ईव पर शहर की होटलों पर धमाल आज होगा और बाहर से आए देशी विदेश सैलानी क्रिसमस ईव पर झूमेंगे. जैसलमेर में इन दिनों बड़ी तादाद में सैलानी आए हुए हैं और शाम को क्रिसमस ईव पर कई आयोजन होंगे.
क्रिसमस ईव को लेकर शहर के पर्यटन व्यवसायियों ने खास इंतजाम किए हैं. होटलों रेस्टोरेंटों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. आज की शाम जैसलमेर की सबसे बड़ी होटल मेरियट में तरह-तरह के आयोजन होंगे और इसके लिए इंतजाम लगभग पूरे हो चुके हैं. होटल संचालकों ने अपने-अपने होटल्स को आकर्षक रूप से सजाया गया है. देर रात तक लोक संगीत बॉलीवुड म्यूजिक पर सैलानी थिरकेंगे.
होटलों में स्पेशल फूड, चॉकलेट, केक के साथ सांता क्लॉस सबको देगा स्पेशल गिफ्ट
साथ ही जैसलमेर में क्रिसमस फेस्टिवल को शानदार तरीके से मनाने के लिए होटलें सजने लगी है. जैसलमेर की सितारा होटल मेरीयट में इस त्यौहार को लेकर अलग से सजावट की जा रही है. वहीं थीम डिनर की भी व्यवस्था रहेगी. क्रिसमस पर शहर की होटलों में इन हाउस गेस्ट के लिए पार्टी के आयोजन को लेकर बढ़िया तरीके से तैयारियां की जा रही है. कोरोना के 2 साल बाद विदेशी सैलानियों की आवक को देखते हुए जैसलमेर के होटल मालिक उनको क्रिसमस पर खास पार्टी देने जा रहे हैं. होटल मैं खास रोशनी के साथ शाम को डीजे पार्टी और लाइव ऑर्केस्ट्रा भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही गाला डिनर भी होगा.
शहर की बड़ी होटेलों में 24 दिसंबर की क्रिसमस ईव की शाम जींगल बेल गाने के साथ शानदार तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए सारी तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है. क्रिसमस ट्री के साथ सजी होटल शहर के होटल मेरियट में 24 दिसंबर की क्रिसमस ईव की पार्टी के लिए होटल वालों ने खास तैयारियां की है. होटल के हैड शेफ सुनील कुमार ने बताया कि 2 साल बाद देशी-विदेशी सैलानियों के साथ धूमधाम से क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए विशेष तरीके से होटल को सजाया गया है. होटल में 2 जगहों पर शानदार क्रिसमस ट्री बनाए गए हैं. क्रिसमस-ट्री पर विशेष तरीके से रोशनी आदि को लगाया गया है. इसके साथ ही होटल की लोंज में भी विशेष सजावट क्रिसमस को देखते हुए की गई है. 24 की शाम को यादगार बनाने के लिए खाने में कई तरह विदेशी डिश के साथ देशी डिश को भी शामिल किया गया है. मेहमानों के लिए विशेष तरीके की चॉकलेट भी बनाई गई और शानदार केक भी पेश किए जाएंगे.
डांस और स्पेशल डिनर
क्रिसमस-ईव को लेकर जैसलमेर इस बार विदेशी सैलानियों की आवक को देखते हुए धमाल करने के मूड में है. शहर की होटलों के साथ-साथ ड्यून्स में बने रिसोर्ट में भी कई पार्टीज ओर्गेनाइज की जाएगी. जैसलमेर शहर में आने वाले सैलानियों को देश विदेश के तरह-तरह के फूड उपलब्ध होंगे. खास तौर पर इटालियन, चाइनीज, राजस्थानी के साथ-साथ हर जगह के फूड बनाने वाले कुक जैसलमेर में उपलब्ध है. होटल और रिसोर्ट संचालकों द्वारा इन्हें विशेष रूप से क्रिसमस-ईव के दिन खास खाना रखा जाता है, जिसमें दुनिया भर की डिश को शामिल किया जाता है. इन दिनों शहर की होटलें क्रिसमस थीम पर सजी हुई है. होटलों में क्रिसमस को देखते हुए भव्य सजावट की गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इन हाउस पार्टी में इस बार जमकर सैलानी हिस्सा लेंगे.
Reporter: Shankar Dan
एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!