IAS टीना डाबी के जिले में उत्सव, 2 फरवरी को पोकरण में कार्यक्रम का होगा आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1546402

IAS टीना डाबी के जिले में उत्सव, 2 फरवरी को पोकरण में कार्यक्रम का होगा आयोजन

Pokaran, Jaisalmer News: मरु महोत्सव 2023 के तहत 2 फरवरी को परमाणु नगरी पोकरण में पहला उत्सव मनाया जाएगा. इसको लेकर IAS टीना डाबी ने अधिकरियों के निर्देश दिए हैं. 

 

IAS टीना डाबी के जिले में उत्सव, 2 फरवरी को पोकरण में कार्यक्रम का होगा आयोजन

Pokaran, Jaisalmer News: परमाणु नगरी पोकरण के पर्यटन व्यवसाय को पंख लगाने के उद्देश्य से इस बार भी मरु महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 2 फरवरी को पोकरण में होने वाले मरु महोत्सव को लेकर कार्यक्रम का कैलेंडर जारी कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत कई नमी कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएगी. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होगी. इस मरू मेले में यहां आने वाले स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को आकर्षित करेगी. 

गौरतलब है कि पूर्व में 2008 व 2009 में पोकरण के विधायक शाले मोहम्मद के प्रयासों से 2 बार मरु महोत्सव का आयोजन किया गया था. इसके बाद आयोजन बंद हो गया था. इस के बाद वर्ष 2020 में अल्पसंख्यक मामलात विभाग मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने पुनः प्रयास कर पोकरण में मरु महोत्सव की शुरुआत की. इसके बाद 2021 में कोरोना के कारण आयोजन नहीं हो सका. 2022 में वृहद स्तर पर मरु महोत्सव के दौरान पोकरण मे प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं कई सैलिब्रिटीयों ने नाइट का आयोजन मे अपनी प्रस्तुति दी. 

पोकरण में 2 फरवरी को होने वाले मरु महोत्सव 2023 के दौरान कई कार्यक्रम होंगे, जिसके अंतर्गत सुबह 9 बजे कस्बे के सालमसागर तालाब से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए राउमावि मैदान स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी. 

यहां साढ़े 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोक कलाकारों की ओर से कालबेलिया नृत्य, मिस्टर पोकरण व मिस पोकरण प्रतियोगिता, लेजियम प्रस्तुति, साफा बांधा प्रतियोगिता, भवाई डांस, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता और मटका रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 

दोपहर 12 बजे से पौने 1 बजे तक पद्मश्री अनवरखां बईया व पद्मश्री लखेखां की ओर से लोक वाद्ययंत्रों के माध्यम से लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी, जो आकर्षण का केन्द्र रहेगी. इसके बाद दोपहर 1 बजे प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. 

वहीं, मरु महोत्सव के दौरान 2 फरवरी की शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक सैलिब्रिटी नाइट का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रसिद्ध 4 कलाकार प्रस्तुति देंगे, जिसके अंतर्गत प्रसिद्ध गीतगायक मिलिंद गाबा, आस्था गिल, सवाई भट और स्वरूपखान प्रस्तुति देकर गीत पेश करेंगे. 

यह भी पढ़ेंः जैसलेमर में हो रहा फेस्टिवल, IAS टीना डाबी ने भेजा न्यौता!

Trending news