युवाओं को जोड़ने के लिए गांधी और मैं थीम पर अभियान चलाएगी यूथ इग्नाइटेड संस्था
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1377071

युवाओं को जोड़ने के लिए गांधी और मैं थीम पर अभियान चलाएगी यूथ इग्नाइटेड संस्था

युवाओं को गांधी शिक्षा से जोड़ने के लिए इंडियन यूथ इग्नाइटेड संस्था आगामी 30 जनवरी शहीद दिवस तक राज्य में युवाओं के बीच गांधी और मैं विषय पर अभियान चलाएगी. इस अवसर संस्था की ओर से एक स्टीकर जारी किया गया.

युवाओं को जोड़ने के लिए गांधी और मैं थीम पर अभियान चलाएगी यूथ इग्नाइटेड संस्था

Jaipur: गांधी जयंती के अवसर पर युवाओं को गांधी शिक्षा से जोड़ने के लिए इंडियन यूथ इग्नाइटेड संस्था आगामी 30 जनवरी शहीद दिवस तक राज्य में युवाओं के बीच गांधी और मैं विषय पर अभियान चलाएगी. इस अवसर संस्था की ओर से एक स्टीकर जारी किया गया. स्टीकर का विमोचन राजस्थान खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल पारीक ने किया.

Sikar: सीकर में महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर प्रार्थना सभा का आयोजन

पारीक ने कहा कि गांधी की शिक्षा वर्तमान में बढ़ती बेरोजगारी और धार्मिक कट्टरपन के दौर में अधिक प्रासंगिक है. संस्था की ओर से गांधी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रबुद्धजनों की कमेटी गठित की जाएगी और साहित्य प्रकाशित करवाकर वितरित किया जाएगा. संस्था प्रमुख प्रणव शर्मा ने बताया कि गांधी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक ऐप भी लॉन्च किया जायेगा, ताकि आमजन विशेषकर युवाओं को गांधी शिक्षा और विचारों से रूबरू करवाया जा सके.

Jaipur : मौजूदा भर्तियों में नई अधिसूचना के तहत आयु सीमा में छूट दिलवाने से हाईकोर्ट का इनकार

इस अवसर पर खादी बोर्ड सदस्य नरपत सिंह शेखावत, राजस्थान फार्मेसी कौंसिल के अध्यक्ष महावीर सोगानी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव मुकेश शर्मा,प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव तरुण भारती,शांति निदेशालय से जुड़े सुनील शर्मा,राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य मुकेश भाटिया, फोर्टी के उपाध्यक्ष और चारण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन सिंह,जार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा,महासचिव संजय सैनी,रतनगढ़ से हेमंत सारस्वत,एडवोकेट अनिल चौधरी और राहुल फतेहपुरिया उपस्थित रहे.

Reporter- Anup Sharma

Barmer : व्यापारी से लूट की कोशिश, भीड़ ने कर दी धुनाई, आरोपी बोले- हम तो आइसक्रीम खा रहे थे

 

Trending news