जानकारी के अनुसार रायसर स्थित रा.प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र के भवन को लेकर राज्य सरकार द्वारा 1985 में 2 बीघा भूमि आवंटित की गई थी. उस भूमि पर स्थानीय निवासी सूजी देवी ने अपने रुपयों से चिकित्सा भवन बनाकर स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द कर दिया था.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर के जमवारामगढ़ स्थित रायसर कस्बे के न्यू बस स्टैंड पीएचसी की भूमि के मामले को लेकर ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे धरना प्रदर्शन कर नाराजगी जताई. जानकारी के अनुसार रायसर स्थित रा.प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र के भवन को लेकर राज्य सरकार द्वारा 1985 में 2 बीघा भूमि आवंटित की गई थी. उस भूमि पर स्थानीय निवासी सूजी देवी ने अपने रुपयों से चिकित्सा भवन बनाकर स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द कर दिया था. इसके बाद 2005 में राजस्व विभाग ने सरकारी रिकॉर्ड में जमाबंदी से सार्वजनिक चिकित्सा भवन का नाम हटाकर नए खसरा नंबर 391 रकबा 0.51 हैक्टेयर भूमि की किस्म गैर.मु.आबादी कर दिया, जिस पर मार्च 2022 को जमवारामगढ़ सहायक कलक्टर के पास शुद्धिकरण व नाम जोड़ने को लेकर दावा पेश किया गया था.
मामले को लेकर सहायक कलक्टर ने ग्राम पंचायत सरपंच से इसका स्पष्टीकरण मांगा था. इस दौरान सरपंच रामकिशन माली ने वाद पत्र नामंजूर करते हुए खारिज करने का स्पष्टीकरण पेश कर दिया. सरपंच द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुराने बस स्टैंड स्थित ग्राम पंचायत भवन पहुंकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख सरपंच ने स्पष्टीकरण वापस लेने की बात स्वीकार करने पर मामला शांत हुआ.
इस मौके पर वार्ड पंच प्रहलाद रैगर, नाथूलाल चावला, देवीतला सरपंच रामनारायण मीणा, भगवान सहाय खटीक, कजोड़ मल मीणा, अशोक, गणेश नारायण गुर्जर, शंकर गुर्जर, सुरेश छाजड़िया, महेश पटवा, भौरी लाल रैगर, लल्लु राम, ग्यारसी लाल मीणा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें.
Reporter - Amit Yadav
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर CM गहलोत का बड़ा बयान
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें