Trending Quiz: जानिए, आदमियों का खून लाल ही क्यों होता है, हरा क्यों नहीं ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2541015

Trending Quiz: जानिए, आदमियों का खून लाल ही क्यों होता है, हरा क्यों नहीं ?

Trending Quiz : सामान्य ज्ञान होना बहुत जरूरी होता है. यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, फिर तो आपको रोजाना इसे पढ़ते रहने चाहिए. आज भी हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के अटपटे सवाल जवाब लेकर आए हैं.

Trending Quiz: जानिए, आदमियों का खून लाल ही क्यों होता है, हरा क्यों नहीं ?

General Knowledge Trending Quiz : सामान्य ज्ञान को GK के नाम से भी जाना जाता है. शब्द भले ही छोटा है, लेकिन इसमें पूरी दुनिया का ज्ञान समाहित है. यही वजह सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा हो या फिर स्कॉरशीप और किसी कॉलेज-स्कूल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम, सभी में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और जवाब लेकर आए हैं जो आपके सामान्य ज्ञान को और बढ़ाएंगे.

सवाल 1 - आसमान का रंग क्यों नीला होता है?
जवाब 1 - क्योंकि वायुमंडल में मौजूद हवा के कण सूर्य की रोशनी को बिखेरते हैं और नीली रोशनी सबसे ज्यादा बिखरती है. इसलिए आसमान का रंग नीला दिखाई देता है.

सवाल 2 - क्या मोर उड़ सकते हैं?
जवाब 2 - हां, मोर उड़ सकते हैं, लेकिन वे ज्यादा दूर नहीं उड़ते. वे आमतौर पर छोटे उड़ान भरते हैं.

सवाल 3 - समुद्र में तैरते हुए लकड़ी के टुकड़े क्यों डूबते नहीं हैं?
जवाब 3 - क्योंकि लकड़ी की घनत्व (density) पानी से कम होती है, जिससे वह तैरता है.

सवाल 4 - चाँद पर हवा क्यों नहीं है?
जवाब 4 - चाँद पर कोई वायुमंडल नहीं है, इसलिए वहां हवा नहीं होती.

सवाल 5 - टमाटर फल है या सब्जी?
जवाब 5 - टमाटर सामान्य रूप से फल है, लेकिन रसोई में इसे सब्जी के रूप में प्रयोग किया जाता है.

सवाल 6 - आदमियों का खून हरा क्यों नहीं होता ?
जवाब 6 - क्योंकि हमारे खून में आयरन (लौह) आधारित हीमोग्लोबिन होता है, जो खून को लाल रंग देता है. अगर खून में तांबा (Copper) होता तो वह हरा होता.

सवाल 7 - उल्लू क्यों रात में ही दिखाई देता है?
जवाब 7 - उल्लू की आंखों में विशेष प्रकार के गुण होते हैं जो रात में अच्छे से देखने में मदद करते हैं. उन्हें रात का समय पसंद है, क्योंकि उनके शिकार की आदतें भी रात में होती हैं.

Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news