Trending Quiz : दिवाली से पहले झाड़ू कब खरीदना चाहिए?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2473523

Trending Quiz : दिवाली से पहले झाड़ू कब खरीदना चाहिए?

Trending Quiz : इन दिनों इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के रोचक सवालों और जवाबों ने काफी लोकप्रियता प्राप्त कर ली है. कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी में ये क्विज अहम भूमिका निभा रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लाए हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं.

 

When should one buy a broom before Diwali

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में  लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे. 

सवाल 1 - भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता किस साल हुआ था?
जवाब 1 - भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता साल 1972 में हुआ था.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा जीव है जो ब्लेड की धार पर भी चल सकता है?
जवाब 2 - घोंघा बिना घायल हुए ब्लेड की धार पर भी चल सकता है.

सवाल 3 - भारत की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
जवाब 3 - भारत की सबसे बड़ी तितली उत्तराखंड में पाई जाती है.

सवाल 4 - दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब 4 - दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की बात करें तो यह ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है. यह ब्रांड इंग्लैंड का है.

सवाल 5 - नदियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 5 - बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.

सवाल 6 - ट्रेन का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 6 - ट्रेन का आविष्कार इंग्लैंड में हुआ था.

सवाल 7 -  दिवाली से पहले झाड़ू कब खरीदना चाहिए?
जवाब 7 -  दरअसल,  दिवाली से पहले धनतेरस को झाड़ू खरीदनी चाहिए.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news