Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
सवाल 1 - किस देश ने बताया कि 1 मिनट में 60 सेकंड होते हैं?
जवाब 1 - कहा जाता है 60 के इस कॉन्सेप्ट की शुरुआत बेबीलॉन के लोगों ने की थी. वो ईसा से 3000 साल पहले दजला और फरात नदियों के बीच बसी मेसोपोटामिया की सभ्यता में रहते थे.
सवाल 2 - कच्चा लहसुन खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 2 - कच्चा लहसुन खाने से जुकाम ठीक होता है?
सवाल 3 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दुनिया में कहां सबसे सस्ता सोना मिलता है?
जवाब 3 - दुनिया में हांगकांग वो एकमात्र ऐसी जगह है, जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है.
सवाल 4 - किस देश में जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है?
जवाब 4 - यूरोप में स्थित जर्मनी वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां जेल से भागने वाले अपराधी को सजा नहीं दी जाती है, क्योंकि वहां जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है.
सवाल 5 - बताएं आखिर सबसे जहरीली मछली कौन सी होती है?
जवाब 5 - विश्व में पाई जाने वाली सबसे जहरीली मछली स्टोनफिश होती है.
सवाल 6 - आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?
जवाब 6 - दरअसल, हंस के पास ऐसी क्षमता है, जिससे वह दूध में मिले पानी को अलग कर सकता है.
सवाल 7 - किस राज्य में सबसे ज्यादा लौंग का उत्पादन होता है?
जवाब 7 - दरअसल, भारत में सबसे ज्यादा लौंग की पैदावार तमिलनाडु में होती है.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.