राहु-केतु से बचाएंगे रसोई के ये उपाय
- किचन में तवा को ऐसी जगह रखें, जहां किसी बाहरी व्यक्ति की नजर उस पर ना पड़े .
- तवा और कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखें.
Trending Photos
राहु-केतु से बचाएंगे रसोई के ये उपाय
- किचन में तवा को ऐसी जगह रखें, जहां किसी बाहरी व्यक्ति की नजर उस पर ना पड़े .
- तवा और कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखें.
- उल्टा तवा और कढ़ाई रखने से घर पर राहु के नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है.
- तवा और कढ़ाई को हमेशा दाईं ओर रखें, क्योंकि दाईं ओर मां अन्नपूर्णा का वास होता है.
- तवा का जब उपयोग ना हो तो उसे किचन की अलमारी में रख दें.
- खाना बनने के बाद तवा को ऐसे ना रखें बल्कि हमेशा धोकर ही रखें.
- तवा और कढ़ाई का इस्तेमाल करने के बाद कभी गैस पर रखा न छोड़ें.
- ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और कई समस्याएं सामने आती हैं.
- काम होने के बाद तवा और कढ़ाई को गैस से उतार कर रख दें.
- कभी भी गर्म तवा और कढ़ाई में पानी ना डालें.
- ऐसा करने से जीवन में कई तरह की मुसीबतें आने लगती है.
- पहली रोटी, पराठा और पूड़ी जो भी बनाएं, वो गाय के लिए निकाल दें.
- ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें