रश्मी सैनी को महापौर उम्मीदवार बनाया तो भाजपा को श्राप दे गई शील धाबाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1425484

रश्मी सैनी को महापौर उम्मीदवार बनाया तो भाजपा को श्राप दे गई शील धाबाई

 ग्रेटर नगर निगम महापौर चुनाव दिलचस्प मोड पर आ गया है प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही टिकट नहीं दिए जाने पर शील धाबाई भावुक हो गई और उनकी बेटी ने जमकर हाई वॉल्टेज ड्रामा किया.

रश्मी सैनी को महापौर उम्मीदवार बनाया तो भाजपा को श्राप दे गई शील धाबाई

जयपुर: ग्रेटर नगर निगम महापौर चुनाव दिलचस्प मोड पर आ गया है प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही टिकट नहीं दिए जाने पर शील धाबाई भावुक हो गई और उनकी बेटी ने जमकर हाई वॉल्टेज ड्रामा किया.  इन फूट की तस्वीरों का कांग्रेस मेयर चुनाव में  फायदा उठा सकती है.  इतना ही नहीं जिस भाजपा का शील धाबाई ने सालों से झंडा उठाया आज उसी दफ्तर को श्राप देती नजर आई. शील धाबाई ने कहा कि भाजपा थर्ड क्लास पार्टी है.

महापौर उम्मीदवार के लिए रश्मी सैनी के नाम की घोषणा के साथ ही हाई वॉल्टेज ड्राम शुरू हो गया धाबाई ने इस दौरान वही 2020 का घटनाक्रम दोहराते हुए कहा कि पहले भी मुझे ऐसे ही कमरे में बंद रखा गया था इस बार में मेरे साथ वहीं किया गया इस बार भी मुझे कमरे में बंद रखा गया
भरत 121 शील धाबाई

रश्मी सैनी ने जताया पार्टी का आभार

भाजपा ने महापौर उम्मीदवार बनाए जाने पर रश्मी सैनी ने पार्टी और शीर्ष नेताओं का आभार जताया उन्होंने कहा कि में जयपुर ग्रेटर नगर निगम को स्वच्छ बनाने के लिए काम करूंगी इसके साथ ही विकास के कामों को प्राथमिकता दी जाएगी.

भाजपा मुख्यालय में फूट फूटकर रोई शील धाबाई
ग्रेटर नगर निगम महापौर उप चुनाव के लिए भाजपा मुख्यालय में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने चर्चा कर रश्मी सैनी को उम्मीदवार बनाया तो शील धाबाई भावुक हो गई शील धाबाई की बेटी ने भी इस दौरान जमकर हंगामा किया . उन्होंने भाजपा पर बेवकूफ बनाने के आरोप लगाए इसके साथ ही मां शील धाबाई को कमरे में बंद करने पर उन्होंने बाहर निकलने की मांग की इसके बाद भी पार्टी ने जब उन्हें बाहर नहीं निकाला तो वो बाहर आकर हंगामा करने लगी और भाजपा के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए.

बाद में पार्टी नेताओं ने वहां से समझा बुझाकर वहां से हटाया इस दौरान धाबाई कमरे के अंदर फूट फूटकर रोने लगी इसके साथ ही सुखप्रीत बंसल भी एक बार हॉल के अंदर रोने लग गई बाद में चुपचाप से उन्हें बाहर निकाल दिया गया.

पार्टी ने सामूहिक निर्णय लिया

इस दौरान भाजपा विधायक रामलाल शर्मा, भाजपा नेता राजपाल सिंह, कालीचरण सराफ, नरपत सिंह, कैलाश वर्मा, भजन लाल ने इसे पार्टी का सामूहिक निर्णय बताया इसके साथ ही उन्होंने नाराजगी की बात से इनकार किया है कहा कि भाजपा कैडर बेस पार्टी है कुछ समय के लिए नाराजगी हो सकती है, लेकिन सभी पार्टी के साथ हैं

Trending news