Rajasthan News: वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ी खबर है! अब उन्हें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजनाओं का लाभ मिलेगा. योजना से जुड़े निजी और सरकारी चिकित्सा संस्थानों में उन्हें कैशलेस उपचार मिलेगा. योजना का लाभ लेने के लिए, 70 वर्ष और अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पोर्टल पर आवेदन करना होगा. यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा प्रदान करने में मदद करेगी.
राजसमंद सीएमएचओ डॉ. हेमंत कुमार बिंदल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सभी 70 वर्ष एवं अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जोड़ा गया है. इसी प्रकार प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना अन्तर्गत भी सभी वरिष्ठ नागरिकों को शामिल करते हुए कैशलेस उपचार की सुविधा दी गई है.
उन्होने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये 70 वर्ष एवं अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पोर्टल पर आवेदन करना होगा. सफल आवेदन के बाद पात्र परिवार के सभी वरिष्ठ नागरिक मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में कैशलेस उपचार का लाभ लेने के लिये पात्र होंगे. पात्र परिवार के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सामूहिक रूप से 25 लाख रूपये तक का कैशलेस उपचार का लाभ मिलेगा.
परिवार के अन्य सदस्य जो 70 वर्ष से कम आयु के है, इस श्रेणी के लिये पात्र नहीं होंगे. वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में सम्बद्ध सभी निजी एवं सरकारी चिकित्सा संस्थानों में निर्धारित पैकेजेज के अनुसार कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी. उपचार का व्यय राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी द्वारा वहन किया जायेगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें
Rajasthan News और पाएं
Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!