Rajasthan Politics: दो से अधिक संतान होने पर नहीं मिले सरकारी सुविधा.., आबादी नियंत्रण कानून को लेकर बोले खर्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2543300

Rajasthan Politics: दो से अधिक संतान होने पर नहीं मिले सरकारी सुविधा.., आबादी नियंत्रण कानून को लेकर बोले खर्रा

Sikar News: राजस्थान सरकार में  नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने देश में आबादी नियंत्रण कानून बनने की बात कही. उन्होंने कहा कि दो से अधिक संतानें होने पर सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए. 

Sikar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: प्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा रींगस में एक निजी सोनोग्राफी सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने बतौर मुख्य अतिथि आए. यूडीएच मंत्री खर्रा मीडिया से रूबरू होते हुए बोले कि देश में आबादी नियंत्रण कानून बने और जिनके दो से अधिक संतानें हैं उनको सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए. 

इलेक्शन में अभी लगेगा समय
वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलते हुए कहा कि अभी इलेक्शन में समय लगेगा, क्योंकि सीमा विस्तार और पुनर्गठन का कार्य चल रहा है. डीएलसी रेटों में बढ़ोतरी के मामले में कहा कि जमीनों के मामले में आम आदमी की जेब से क्या निकलता है और सरकार तक क्या पहुंचता है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है और कई बार ऐसे मामले आते हैं कि भूमि धारक से भूमि खरीदते समय रजिस्ट्री में कम कीमत दर्ज करवाई जाती हैं, जिससे बाद में विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है. यदि फिर भी इससे प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो पुनर्विचार किया जाएगा. 

स्थानीय विधायक को दिया जाएगा चार्ज
रींगस नगर पालिका में रिक्त चल रहे अध्यक्ष पद के मामले में बोलते हुए कहा कि स्थानीय विधायक नाम बताएं तो उसी को अध्यक्ष पद का चार्ज दे दिया जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, घने कोहरे के साथ बढ़ेगा सर्दी का सितम

ये भी पढ़ें-  Trending Quiz: जानिए, क्या चावल खाने से सच में बढ़ता है मोटापा?

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news