Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पड़ने लगी कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में नजर आने लगी बर्फ!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2515513

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पड़ने लगी कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में नजर आने लगी बर्फ!

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद अगर पश्चिम राजस्थान की बात करें, तो कई जगह पर घना कोहरा छाने लगा है.

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद अगर पश्चिमी राजस्थान की बात की जाए, तो कई जगह पर घना कोहरा छाने लगा है. प्रदेश में इसी सप्ताह से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. 

यह भी पढ़ें- Naresh Meena Slap Incident: जो नरेश मीणा ने किया, वो प्री-प्लॉन था- डॉ. सौम्या झा​

 

मौसम विभाग के मुताबिक 17 नवंबर से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आएगी. हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं फतेहपुर और सिरोही की बात करें, तो यहां तापमान तेजी से कम हो रहा है.

कड़ाके के सर्दी के साथ होगी कोहरे की एंट्री 

राजस्थान के मौसम में आए इस बदलाव के चलते कोहरे का प्रभाव भी तेजी से बढ़ रह है. तेजी से बढ़ते कोहरे के प्रभाव को देखते हुए सड़क मार्ग से सफर करने वालों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है. इसमें पश्चिमी राजस्थान में आगामी 3 दिनों तक हनुमानगढ़, बीकानेर, गंगानगर और चूरू में घने से अति घने कोहरे का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. कोहरे के चलते यहां सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत ही कम है.

नए पश्चिमी विक्षोभ का साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरी अफगानिस्तान में अभी समुद्री सतह से 3.1 किमी ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से ही आने वाले दिनों में राजस्थान में मौसम में तेज रफ्तार से बदलाव देखने को मिलेगा. अगर हम जयपुर में अधिकतम तापमान की बात करें, तो जयपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूतनत तापमान 18 डिग्री पर बना हुआ है. IMD के अनुसार आगामी 4-5 दिनों में इसमें भी 2-3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.

हर पल की जानकारी, राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news