Rajasthan Weather News: राजस्थान में आफत बनकर बरस रहे बादल, इन जिलों में भारी का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1757132

Rajasthan Weather News: राजस्थान में आफत बनकर बरस रहे बादल, इन जिलों में भारी का अलर्ट

Rajasthan Weather News: राजस्थान में मानसून आफत लेकर आया है. इसी के चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और तूफानी गतिविधियों को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. 

Rajasthan Weather News: राजस्थान में आफत बनकर बरस रहे बादल, इन जिलों में भारी का अलर्ट

Rajasthan Weather News: राजस्थान में बादल जमकर बरस रहे, जिसको लेकर मौसम विभाग ने भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि मंगवाल यानी 27 जून को प्रदेश में कई इलाकों में हल्की के साथ मध्यम बारिश दर्ज की. वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई. 

मौसम विभाग के अनुसार, पाली के सोजत में सबसे अधिक 10 सेमी, फिर इसके बाद टोंक के मालपुरा में 9 सेमी और झुंझुनू के चिड़वा में 8 सेमी बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग का कहना है लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकलें और खंभों, कच्ची दीवारों में दूर रहें. 

यह भी पढ़ेंः नागौर: विदेशी लोगों के साथ की गई ठगी का मामला, दरगाह के सदर के घर पर ED की कार्रवाई

इन इलाकों में बारिश 
राजस्थान के अजमेर, मकराना, जोधपुर, गेगल, जोधपुर, शाहबाद, बारां, कोटपुतली, जयपुर में 7 सेमी बारिश हुई, वहीं, बूंदी, दौसा, बहरोड़, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर में 6 सेमी बरसात हुई. इसके अलावा कई जगहों पर 5 सेमी से कम बरसात हुई. 

इन इलाकों में आज होगी अत्यंत भारी बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 28 जून को कोटा, झालावाड़, बांसवाड़ा, बारां, प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. इसके साथ ही राजसमंद,सिरोहीउदयपुर, बाड़मेर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, चूरू, चित्तौड़गढ़, बूंदी, डूंगरपुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और बादल गरजन भी हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Rajsamand News: बढ़ी किमतों के कारण खाने की थाली से गायब होने लगा टमाटर, मंडियो में पहुंचा100 रुपये के पार

29 जून को इन इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 29 जून को भी बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसे लेकर चार जिलों में रेड अलर्ट जारी है. इस दौरान झालावाड़, कोटा, बारां और अजमेर में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और अत्यंत भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, जयपुर और प्रतापगढ़ में भारी बारिश होगी. 

Trending news