Rajasthan Paper Leak : मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण बनाता था फर्जी मार्कशीट और डिग्री, गर्लफ्रेंड पिंकी करती थी बेचने का काम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1504377

Rajasthan Paper Leak : मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण बनाता था फर्जी मार्कशीट और डिग्री, गर्लफ्रेंड पिंकी करती थी बेचने का काम


Rajasthan Paper Leak : राजस्थान में सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा(second grade teacher recruitment exam ) का पेपर लीक(paper leak) होने के बाद से पुलिस एक्शन मोड में हैं. इस पूरे खेल का मास्टर मांइड भूपेंद्र सारण फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस की दबिश जारी है. इस बीच जयपुर में पुलिस ने भूपेंद्र सारण की गर्लफ्रेंड (girlfriend) को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से मिले दस्तावेज और बयान हैरान करने वाला है.

Rajasthan Paper Leak : मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण बनाता था फर्जी मार्कशीट और डिग्री, गर्लफ्रेंड पिंकी करती थी बेचने का काम

RPSC Exam Paper Leak : राजस्थान में सेकेंड ग्रेड शिक्षक पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण राजस्थान में ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी परीक्षा लीक करने का रैकेट चला रहा था. जब जयपुर में भूपेंद्र सारण की गर्लफ्रेंड के घर पुलिस ने दबिश दी. तो मिले दस्तावेज और गर्लफ्रेंड प्रियंका उर्फ पिंकी की बात सुनकर पुलिस के पैरों तले जमीन खसक गयी.

प्रिंयका उर्फ पिंकी के घर से पुलिस को कई यूनिवर्सिटी की मार्कशीट और डिग्रियां मिली हैं, जो ना सिर्फ राजस्थान की हैं बल्कि एमपी, यूपी और कश्मीर तक की हैं, जिससे समझा जा सकता है कि ये रैकेट कितना बड़ा है.

गिरफ्तार हो चुकी प्रियंका उर्फ पिंकी ने बताया कि उसका प्रेमी भूपेंद्र सारण और उसका भाई गोपाल विश्नोई ये फर्जी डिग्री और मार्कशीट तैयार कर उसके पास रखवा देता था.और फिर वो जैसा बोलता था. पिंकी वैसा ही करती. किसे मार्कशीट या डिग्री को बेचना है ये भूपेंद्र ही बताता था. 

दरअसल जयपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सेकंड ग्रेड परीक्षा पेपर लीक मामले में उदयपुर में जो गिरोह पकड़ा गया है, उसके तार जयपुर से भी जुड़े है
इस सूचना पर जयपुर पुलिस कमिश्नर के सुपरविजन में एक बड़ी टीम बनायी गयी थी.

गैंग के मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण और उसके भाई गोपाल के घर पर हुई छापेमारी में नकल से जुड़े बहुत से विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट 
के मिलने पर उसके करीबियों के घरों पर दबिश शुरु की गयी.

fallback

जयपुर में पुलिस की छापेमारी

जयपुर के करवीविहार में प्लॉट नं. 67 सी रजनी विहार हीरापुरा में छापेमारी दे दौरान 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिनमें भूपेंद्र सारण की पत्नी एलची सारण, 
भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारणकी पत्नी इंदुबाला, मोटाराम, दिनेश कुमार खींचड और रमेश कुमार शामिल हैं.

इस सभी के पास मिले दस्तावेजों को खंगालने पर राजस्थान समेत कई राज्यों की यूनिवर्सिटी की फर्जी फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट  भी मिली हैं. जिसमें OPJS 
यूनिवर्सिटी, चूरू, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बालाघाट(मध्य प्रदेश), जेएस यूनिवर्सिटी, शिकोहाबाद- फिरोजाबाद(यूपी) शामिल हैं. पूछताछ में सामने आया कि ये फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट  भूपेन्द्र सारण ही तैयार कराता था और फिर मुंह मांगी कीमत पर अभ्यर्थियों को  बेच देता था.

जयपुर पुलिस की एक टीम ने मानसरोवर नकल गिरोह के मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण की गर्लफ्रेंड प्रियंका विश्नोई उर्फ पिंकी (उम्र 22 )के घर से 
भी कई फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट बरामद की हैं.

प्रियंका के पास करीब 9 फर्जी डिग्री मिली हैं. जिसमें श्रीनगर की इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन एण्ड वोकेशनल ट्रेनिंग बडगांव जम्मू-कश्मीर की 3
 मार्कशीट,  हिमालय यूनिवर्सिटी ईटानगर अरुणाचल प्रदेश की  8 मार्कशीट, नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी इंजीनियरिंग नागपुर की 2 मार्कशीट 
और OPJS UNIVERSITY CHURU की फर्जी मार्कशीट शामिल है.

RPSC सैकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा लीक में शामिल लोगों की लिस्ट और बस की इनसाइड स्टोरी
RPSC Paper Leak Case : कौन है सुरेश ढाका जिसने लाखों में बेचे सपने, सरकार में अंदर तक थी गहरी पकड़ 

 

 

 

Trending news