Rajasthan Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट मंगलवार यानी 4 जून को आ जाएगा. ऐसे में हम आपको साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बारे में बताने जा रहे हैं, कि किसने किस सीट पर बाजी मारी थी.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट मंगलवार यानी 4 जून को आ जाएगा. वहीं, अब देखना होगा राजस्थान में इस बार कौन किस सीट पर बाजी मारेगा. ऐसे में आज हम आपको पिछली बार यानी साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बारे में बताने जा रहे हैं, कि किसने किस सीट पर बाजी मारी थी.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव की कुल 25 सीटें थी, जिसकी सभी सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने जीती थी. इनमें से 24 सीटें बीजेपी और एक इसके सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जीती थी. पिछली बार प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के विजेता और उनकी जीत का अंतर काफी रहा था. जानें पिछले साल किस सीट पर किसका रहा दबदबा.
बाड़मेर-जैसलमेर सीट
बीजेपी के कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को 323808 मतों से हराया. कैलाश चौधरी को 846526 वोट और मानवेंद्र सिंह को
522718 मत मिले थे.
अलवर सीट
बीजेपी के बालकनाथ ने कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह को 329971 मतों से हराया. बालकनाथ को 760201 वोट और भंवर जितेंद्र सिंह को 430230 मत मिले थे.
अजमेर सीट
बीजेपी के भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला को 416424 मतों से हराया. भागीरथ चौधरी को 815076 वोट और रिजु झुनझुनवाला को 398652 मत मिले थे.
भरतपुर सीट
बीजेपी की रंजीता कोली ने कांग्रेस के अभिजीत कुमार जाटव को 318399 मतों से हराया. रंजीता कोली को 707992 वोट और कुमार को 389593 मत मिले थे.
बांसवाड़ा सीट
बीजेपी के कनकमल कटारा ने कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को 305464 मतों से हराया. कनकमल कटारा को 711709 वोट और ताराचंद भगोरा 406245 मत मिले थे.
बीकानेर सीट
बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस के मदन गोपाल को 264081 मतों से हराया. अर्जुन राम मेघवाल को 657743 वोट और मदन गोपाल को 393662 मत मिले थे.
चित्तौड़गढ़ सीट
बीजेपी के चंद्र प्रकाश जोशी ने कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत को 576247 मतों से हराया. चंद्र प्रकाश जोशी को 982942 वोट और गोपाल सिंह शेखावत को 406695 मत मिले थे.
भीलवाड़ा सीट
बीजेपी के सुभाष चंद्र बहेड़िया ने कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 612000 मतों से हराया. सुभाष चंद्र बहेड़िया को 938160 वोट और रामपाल शर्मा को 326160 मत मिले थे.
चुरू सीट
बीजेपी के राहुल कस्वां ने कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को 334402 मतों से हराया. राहुल कस्वां को 792999 वोट और रफीक मंडेलिया को 458597 मत मिले थे.
दौसा सीट
बीजेपी की जसकौर मीणा ने कांग्रेस की सविता मीणा को 78444 मतों से हराया. जसकौर मीणा को 548733 वोट और सविता मीणा को 470289 मत मिले थे.
जालोर सीट
बीजेपी के देवजी पटेल ने कांग्रेस के रतन देवासी को 261110 मतों से हराया. देवजी पटेल को 772833 वोट और रतन देवासी को 511723 मत मिले थे.
गंगानगर सीट
बीजेपी के निहाल चंद मेघवाल ने कांग्रेस के भरतराम को 406978 मतों से हराया. निहाल चंद मेघवाल को 897177 वोट और भरतराम को 490199 मत मिले थे.
जयपुर सीट
बीजेपी के रामचरण बोहरा ने कांग्रेस की ज्योति खंडेलवाल को 430626 मतों से हराया. रामचरण बोहरा को 924065 वोट और ज्योति खंडेलवाल को 493439 मत मिले थे.
जयपुर ग्रामीण सीट
बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस की कृष्णा पूनिया को 393171 मतों से हराया. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को 820132 वोट और कृष्णा पूनिया को 426961 मत मिले थे.
झुंझुनू सीट
बीजेपी के नरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के श्रवण कुमार को 302547 मतों से हराया. नरेंद्र कुमार को 738163 वोट और श्रवण कुमार को 435616 मत मिले थे.
जोधपुर सीट
बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के वैभव गहलोत को 274440 मतों से हराया. गजेंद्र सिंह शेखावत को 788888 वोट और वैभव गहलोत को 514448 मत मिले थे.
पाली सीट
बीजेपी के पी पी चौधरी ने कांग्रेस के बद्री जाखड़ को 481597 मतों से हराया. पी पी चौधरी को 900149 वोट और बद्री जाखड़ को 418552 मत मिले थे.
झालवाड़-बारां सीट
बीजेपी के दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस के प्रमोद शर्मा को 453928 मतों से हराया. दुष्यंत सिंह को 887400 वोट और प्रमोद शर्मा को 433472 मत मिले थे.
राजसमंद सीट
बीजेपी की दीया कुमारी ने कांग्रेस के देवकीनंदन काका को 551916 मतों से हराया. दीया कुमारी को 863039 वोट और देवकीनंदन काका को 311123 मत मिले थे.
सीकर सीट
बीजेपी के सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस के सुभाष महरिया को 297156 मतों से हराया. सुमेधानंद सरस्वती को 772104 वोट और सुभाष महरिया को 474948 मत मिले थे.
कोटा सीट
बीजेपी के ओम बिड़ला ने कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 279677 मतों से हराया. ओम बिड़ला को 800051 वोट और रामनारायण मीणा को 520374 मत मिले थे.
नागौर सीट
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस की ज्योति मिर्धा को 181260 मतों से हराया. हनुमान बेनीवाल को 660051 वोट और ज्योति मिर्धा को 478791 मत मिले थे.
टोंक-सवाई माधोपुर सीट
बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कांग्रेस के नमोनारायण को 111291 मतों से हराया. सुखबीर सिंह जौनपुरिया को 644319 वोट और नमोनारायण मीणा को 533028 मत मिले थे.
उदयपुर सीट
बीजेपी के अर्जुनलाल मीणा ने कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को 437914 मतों से हराया. अर्जुनलाल मीणा को 871548 वोट और रघुवीर सिंह को 433634 मत मिले थे.
करौली-धौलपुर सीट
बीजेपी के मनोज राजोरिया ने कांग्रेस के संजय कुमार को 97682 मतों से हराया. मनोज राजोरिया को 526443 वोट और संजय कुमार को 428761 मत मिले थे.
यह भी पढ़ेंः Exit Poll और BJP के दिग्गज नेताओं के राजस्थान में 25 सीटें जीतने के दावे होंगे फेल!
यह भी पढ़ेंः Rajasthan live News: गोविन्द डोटासरा ने किया जीत का दावा,कहा - राजस्थान में बीजेपी से ज्यादा सीट लाएगी कांग्रेस