Rajasthan Lok Sabha Chunav: राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 के तहत पंजीकृत हुए 18-19 वर्ष आयु के कुल 16,64,845 नए मतदाताओं में से 9,91,505 ने मतदान किया है. यह आंकड़ा 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में कम है.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Chunav: राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 के तहत पंजीकृत हुए 18-19 वर्ष आयु के कुल 16,64,845 नए मतदाताओं में से 9,91,505 ने मतदान किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने एक बयान में बताया कि इस आयु वर्ग के लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में कम है.
गुप्ता ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 18-19 वर्ष के कुल पंजीकृत 13,82,834 नए मतदाताओं में से 10,60,637 यानी 76.70 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने आगे बताया कि, 2019 के चुनावों की तुलना में चार लोकसभा क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। साल 2019 में बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में 66.43 फीसदी मतदान हुआ था जो कि इस बार 74.59 फीसदी रहा.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 की तुलना में इस वर्ष कोटा लोकसभा क्षेत्र में मतदान 67.95 प्रतिशत से बढ़कर 73.39 प्रतिशत, अलवर में 54.41 प्रतिशत से बढ़कर 55.08 प्रतिशत और श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में 61.48 प्रतिशत से बढ़कर 62.01 प्रतिशत हो गया है। सबसे अधिक 8.16 प्रतिशत की वृद्धि बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में हुई है। कोटा लोकसभा क्षेत्र में मतदान 5.44 फीसदी बढ़ा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि राज्य के 92 विधानसभा क्षेत्रों में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं के औसत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है. इसके अलावा पांच विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। आगे बताया कि प्रदेश की 92 विधानसभा क्षेत्रों में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं के औसत मतदान से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। साथ ही, पांच विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है.
उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में 99.37 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 95.81 प्रतिशत और घाटोल विधानसभा क्षेत्र में 91.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में 97.62 प्रतिशत और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 96.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।