Rajasthan News: राजस्थान में तबादलों की धूम, सरकार ने समय सीमा बढ़ाई, अब 15 जनवरी तक हो सकेंगे तबादले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596469

Rajasthan News: राजस्थान में तबादलों की धूम, सरकार ने समय सीमा बढ़ाई, अब 15 जनवरी तक हो सकेंगे तबादले

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक को 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. अब राजस्थान में 15 जनवरी तक तबादले हो सकेंगे. इससे पहले, सरकार ने तबादलों पर 10 जनवरी तक रोक लगाई थी, लेकिन अब इस अवधि को 5 दिन और बढ़ा दिया गया है.
 

Rajasthan News: राजस्थान में तबादलों की धूम, सरकार ने समय सीमा बढ़ाई, अब 15 जनवरी तक हो सकेंगे तबादले
Rajasthan News: राजस्थान में कर्मचारियों के तबादलों की समय सीमा को पांच दिन और बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद, तबादलों से छूट की अवधि को 15 जनवरी तक बढ़ाया गया है. इससे पहले, सरकार ने 30 दिसंबर को ही 10 जनवरी तक के लिए तबादलों से बैन हटाया था. भारतीय जनता पार्टी के कई विधायकों ने तबादलों से छूट की अवधि को आगे बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद प्रशासनिक सुधार विभाग ने शुक्रवार शाम इसके आदेश जारी कर दिए.
 
राजस्थान में सरकारी विभागों में तीन लाख से अधिक कर्मचारी तबादले की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इनमें मेडिकल महकमे से जुड़े कर्मचारी सबसे अधिक हैं, जिनकी संख्या लगभग एक लाख है. इसके अलावा, पीएचईडी, ऊर्जा, पुलिस और वित्त विभाग में भी बड़ी संख्या में तबादले होने हैं. हालांकि, शिक्षा विभाग में तबादलों पर अभी भी रोक है, जिसका मुख्य कारण सत्र की परीक्षा है. इसके साथ ही, शिक्षक तबादलों के लिए नई पॉलिसी का फाइनल नहीं होना भी एक महत्वपूर्ण कारण है. 
 
 
राजस्थान की भजन लाल सरकार 12 जनवरी को प्रदेश भर में रोजगार उत्सव आयोजित कर रही है, जहां बड़ी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता तबादलों के आवेदन मंत्रियों को देने की तैयारी में हैं. दरअसल, 10 दिन में ज्यादातर विभागों में तबादले नहीं हो पाए थे, इसलिए सीएम से कई नेताओं ने छूट को बढ़ाने की मांग की थी. इसके बाद सरकार ने तबादलों की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है. 
 

Trending news