Rajasthan Congress: राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से लंबी बैठक के बाद डोटासरा बोले- मैंने उनको सबके नाम बता दिए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1766008

Rajasthan Congress: राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से लंबी बैठक के बाद डोटासरा बोले- मैंने उनको सबके नाम बता दिए

Rajasthan Congress : दिल्ली में 6 जुलाई को लेकर  राजस्थान कांग्रेस को लेकर एक बड़ी और अहम बैठक होनी है. जिसे लेकर  PCC चाफ डोटासारा ने संगठन विस्तार को लेकर  बड़े फैसले होने की बात कही है.

Rajasthan Congress: राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से लंबी बैठक के बाद डोटासरा बोले- मैंने उनको सबके नाम बता दिए

Rajasthan Congress: प्रदेश कांग्रेस में संगठन विस्तार को लेकर मंगलवार को  नई दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के बीच मंत्रणा होना प्रस्तावित हुआ था.  माना जा रहा  था कि इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद संगठन से जुड़े कई लंबित मामले एक-एक कर दूर किए जाएंगे. साथ ही हाल ही संगठन विस्तार में हो रही देरी को लेकर भी  खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों  हो पाएंगी. 

यह भी पढ़ेंः उदयपुर - सात फेरों के वचन को कॉन्सटेबल ने दी तिलांजलि, शक के चलते  बीवी के सीने में दाग दी गोलियां

 संगठन विस्तार  को लेकर हो रही विभिन्न मापदंडों को पूरा करते हुई नियुक्तियों की सूची तैयार है, बस वरिष्ठ नेताओं के बीच आखिरी मंथन और जोड़-भाग करके इसे जारी किए जाने का इंतज़ार था. क्योंकि कुछ नामों को लेकर AICC और राजस्थान कांग्रेस के बीच पेंच फंसा हुआ है. 

इसी बैठक का हिस्सा बनने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार को ही नई दिल्ली पहुंच गए थे. लेकिन प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के नहीं होने के कारण प्रस्तावित मंथन बैठक टल गई थी. अब ये बैठक मंगलवार को होनी तय हुई था.  जिसमें  तीनों सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, वीरेन्द्र राठौड़ और अमृता धवन मौजूद हैं. डोटासरा सप्ताह में दूसरी बार हाईकमान के नेताओं से मिलने दिल्ली गए हुए हैं.

इस पेंच के अंतर्गत कांग्रेस आलाकामान चाहता है कि उचित धड़ों का प्रतिनिधित्व उसे दिया जाएं. इसी बात को लेकर दुबारा से बैठक रखी गई थी.  लेकिन बैठक  बेनतीजा रही , जिसके बाद  सामने आया है कि संगठन विस्तार को लेकर 6 जुलाई को बैठक की जाएगी जो सुबह 6 बजे से शुरू होगी. इस बात की जानकारी PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार की बैठक के खत्म होने के बाद बाहर आने के बाद बात की.  

PCC चीफ  डोटासारा ने 6 जुलाई को होने वाली बैठक में यह भी बताया कि  संगठन विस्तार की होने वाली अगली बैठक का हिस्सा सीएम गहलोत भी रहेंगें. इसके अलावा  राहुल गांधी, सुखबीर सिंह रंधावा, और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडगे की मौजूद रहेंगे. साथ ही राजस्थान में आगामी चुनाव को लेकर सभी के साथ चर्चा होगी.

संगठन विस्तार को लेकर PCC चीफ ने बताया की सूचियों में शामिल नामों को आलाकामान तक पहुंचा दिया गया है, उनकी मुहर लगते ही नाम  सामने आ जाएंगा. बता दें मिली जानकारी के तहत सामने आया है कि संगठन विस्तार को लेकर जो भी मुद्दे थे उन्हें सुलझा लिया गया है. डोटासरा का कहना है कि संगठन का विस्तार जल्द होगा. 

यह भी पढ़ेंः  Ajmer News: जाति से बाहर बेटे के शादी करने पर परिवारवालों ने खूब पीटा,  पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

Trending news