Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए गएआदेश में दोपहर 2 बजे तक आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य सरकार की पहली मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए.
सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए गएआदेश में दोपहर 2 बजे तक आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है. सभी सरकारी ऑफिस, शिक्षण संस्थाओ में अवकाश घोषित किए गए. शाम को मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद येआदेश जारी किए गए.
बता दें कि रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में अपने आसन पर विराजमान हो गए हैं. अब सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बाकी है. इसलिए अब केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी दे दी है. 22 जनवरी को सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक देश भर में सरकारी कार्यालयों और केंद्र सरकार के स्कूलों-संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी.