Rahul Gandhi PC: AICC मुख्यालय में कांग्रेस ने बड़ी प्रेसवार्ता की है, इस बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अदाणी पर जमकर हमला किया.राहुल ने कहा कि हमने घेरा है, अब वो बचके नहीं निकल सकते हैं.
Trending Photos
Rahul Gandhi PC in AICC: राहुल गांधी ने आज एआईसीसी के मुख्यालय में प्रेसवार्ता की है. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी, गौतम अडानी, अमित शाह पर निशाना साधा है.प्रेसवार्ता में राहुल ने कहा कि एक पुरानी कहानी है, एक राजा होता था, उसके खिलाफ सारे लोग खड़े हो गए थे, विपक्ष के लोग आक्रमण करते थे, उसका कुछ नही होता था.
पुराने समय में एक राजा था, जिसकी आत्मा एक तोते में बसती थी।
उसी तरह नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी के अंदर बसती है।
यह बात विपक्ष को पता चल चुकी है।
इसलिए अडानी को हमने ऐसा घेरा है कि वो बचकर नहीं निकल सकते।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/8eKyCzfCy8
— Congress (@INCIndia) October 31, 2023
फिर किसी ने बताया इसकी आत्मा इसमें नहीं बल्कि जो पीछे घर है, उसमे जो पिंजड़ा है, उसमे इसकी आत्मा है. उसको पकड़ लीजिए.ऐसे ही मोदी जी की आत्मा अदाणी में है. अदाणी जी को हमने ऐसे घेरा है कि वो बच के नहीं निकल सकते हैं.
LIVE: Media Interaction | AICC HQ, New Delhi https://t.co/OgZmhUA5WB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2023
देश में विपक्ष के नेताओं को एप्पल का नोटिस आया है। जिसमें लिखा है कि- सरकार द्वारा आपके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है।
ये मैसेज मेरे ऑफिस के लोगों के साथ ही विपक्ष के कई नेताओं को आया है। हमारे पास इसकी पूरी लिस्ट है।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/wNCjUDj6k8
— Congress (@INCIndia) October 31, 2023
राहुल ने कहा कि वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, सुप्रिया, मेरे ऑफिस के लोगों और अखिलेश यादव सबको एप्पल का अलर्ट msg आया है, अदाणी को पोर्ट एयरपोर्ट सब दे दिया.पूरा का पूरा देश तीन चार लोगों को पकड़ा रहे हैं.
हिंदुस्तान के भविष्य के लिए सबसे जरूरी चीज न्याय है।
अगर जनता को न्याय नहीं मिलेगा, तो देश आगे नहीं बढ़ेगा।
जाति जनगणना के बिना इस देश के युवाओं को न्याय नहीं मिल सकता है।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/mtAsUaCdhc
— Congress (@INCIndia) October 31, 2023
ये भी पढ़ें- पर्चा भरने के लिए 'पायलट' रवाना, RO के दफ्तर तक रोड शो, ताकत देख हिली बीजेपी..