हरियाणा में बढ़ा राजस्थान का मान, डॉ. सतीश पूनिया से अमित शाह बोले- बहुत बहुत बधाई हो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2476006

हरियाणा में बढ़ा राजस्थान का मान, डॉ. सतीश पूनिया से अमित शाह बोले- बहुत बहुत बधाई हो

Politics News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली जीत से राजस्थान का मान बढ़ा है. भाजपा विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया को बधाई दी. अब इस बधाई के कई सियासी मायने लगाए जा रहे हैं. 

jaipur news

Jaipur News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली जीत से राजस्थान का मान बढ़ा है. भाजपा विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया को बधाई दी. अब इस बधाई के कई सियासी मायने लगाए जा रहे हैं. 

भाजपा ने सारे अनुमानों और संभावनाओं को ध्वस्त करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाई है. बीजेपी राजनीति की चाणक्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वयं ऑब्जर्वर बन कर हरियाणा पंचकूला पहुंचे. विधायक दल की बैठक से ठीक पहले अमित शाह और प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया की जिस तरह से गर्म जोशी के साथ मुलाकात हुई और शाह ने पूनिया की थपथपाई उसने पूनिया के सियासी कद को ओर बड़ा दिया है. सियासी गलियारों में इसको लेकर काफी चर्चा है.

अमित शाह ने कहा बहुत-बहुत बधाई
हरियाणा में बहुमत की भाजपा सरकार बनने के बाद विधायक दल की बैठक बुलाई गई. बैटक में ऑब्जर्वर की भूमिका के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा कार्यालय पंचकुला (हरियाणा) पहुंचे, जहां पर शाह का स्वागत हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां ने किया,. जिस समय शाह और पूनिया की मुलाकात हुई उस समय शाह ने गर्मजोशी के साथ हरियाणा जीत पर पूनिया को बधाई दी. शाह ने कहा कि हरियाणा जीत की बहुत बहुत बधाई. इसके बाद पूनिया ने शाह का आभार जताया और सरकार बनने पर शुभकामनाएं दी.

ये निकाले जा रहे सियासी मायने
अमित शाह और सतीश पूनिया की इस गर्मजोशी से हुई मुलाकात के अब सियासी मायने भी निकलना शुरू हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जिस तरह से केंद्रीय नेतृत्व की रणनीति को धरातल पर उतारते हुए प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने हरियाणा में कांग्रेस के हाथ से जीत को छीनकर लाने में जिस तरह से कामयाबी हासिल की है. उसके बाद अब उनका राजनीतिक कद काफी बढ़ गया है. हरियाणा चुनाव के बाद जिस तरह से सतीश पूनिया का सियासी कद बड़ा है. उसके बाद बीजेपी में पूनिया जाट समाज के बड़े नेता के रूप में भी उभरे हैं.

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news