Bizarre News : बच्चे के जन्म के बाद और कई मामलों में तो जन्म से पहले ही नाम रख दिये जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ नाम दुनिया में ऐसे हैं जिनको रखने पर आपको जेल तक हो सकती है.
मलेशिया में जानवरों और खाने का नाम रखना मना है. यहां -आह च्वार (सांप), वोटी (सेक्स), खिओ खू, चाउ टोव (बदबूदार) नाम नहीं रखे जा सकते हैं. वही पुर्तगाल में निर्वाण, रिहाना, जिमी, वाइकिंग, सायोनारा नाम बैन हैं.
यहां मेटालिका, सुपरमैन, आइकिया, एल्विस नाम बैन हैं.
नॉर्वे में सरनेम को पहले नाम की तरह प्रयोग करने की सख्त मनाही है
यहां सिर्फ पहले से अप्रूव नाम ही आप बच्चों के रख सकते हैं.
अल्फाबेट में C,Q और W शामिल नहीं है. इसीलिए बच्चों के नामों में इन शब्दों का आना बैन है.
स्विट्जरलैंड में तो बच्चों का नाम रखने के लिए कड़े नियम बनाये गये हैं.
जर्मनी में सरकार मानती है कि लड़कों और लड़कियों के अलग-अलग नाम होने चाहिए.
फ्रांस की कोर्ट को लगता ऐसे नाम मजाक बनाने के लिए रखे जाते हैं.
यहां की सरकार को लगता है कि ये देश विरोधी नाम हैं
ट्रेन्डिंग फोटोज़