Mahavir Jayanti 2023: महावीर जयंती कल, दुनिया के लिए ये थे भगवान महावीर के विचार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1638135

Mahavir Jayanti 2023: महावीर जयंती कल, दुनिया के लिए ये थे भगवान महावीर के विचार

Mahavir Jayanti 2023 Wishes: 4 अप्रैल को भगवान महावीर (Bhagwan Mahavir) की जयंती मनाई जाएगी. इसको लेकर लोग जगह-जगह यात्राएं और शोभायात्रा निकालते हैं. भगवान महावीर ने समाज को सही रास्ता दिखाने के लिए पांच सिद्धांत बताए हैं. 

 

Mahavir Jayanti 2023: महावीर जयंती कल, दुनिया के लिए ये थे भगवान महावीर के विचार

Mahaveer Jayanti 2023: हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) की त्रयोदशी (trayodashi) तिथि को महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) मनाई जाती है. इस साल महावीर जयंती 04 अप्रैल (4 April) को है. जैन धर्म (Jain Dharm) के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी (Tirthankar Mahavir Swami) का जन्म बिहार के कुंडाग्राम (Kundagram) में हुआ था. 

भगवान महावीर (BHagwan Mahavir) के बचपन का नाम वर्धमान (Wardhman) था. बताया जाता है कि 30 साल की उम्र में महावीर ने राजभवन के सुख को छोड़ दिया था. इसके बाद वह सत्य की खोज में जंगलों में चले गए. जानकार बताते हैं हैं कि जंगलों में रहकर इन्होंने 12 सालों तक तपस्या (Penance) की, जिसके बाद ऋजुबालुका (Rijupalika) नदी के तट पर साल के पेड़ के नीचे उन्हें कैवल्य ज्ञान (Kaivalya Gyan) की प्राप्ति हुई थी. इसके बाद (Bhagwan Mahavir) ने समाज सुधार और लोगों के हित के लिए बातें बोलीं. 

महावीर जयंती 2023 शुभ मुहूर्त (Mahavir Jayanti 2023 Auspicious Time)

पंचांग के मुताबिक, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि (Trayodashi Tithi) की शुरुआत  3 अप्रैल (3 April) 2023 को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर होगी. यह तिथि अगले दिन 4 अप्रैल 2023 को प्रातः 8 बजकर 5 मिनट पर खत्म हो जाएगी होगी. उदया तिथि (Udya Tithi) 4 अप्रैल को प्राप्त हो रही है. इसलिए 4 अप्रैल को ही महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) मनाई जाएगी.

क्या है महावीर जयंती की महत्वता (Significance of Mahavir Jayanti)

जैन संप्रदाय (Jainism) के लोगों के लिए महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) बहुत ख़ास मानी जाती है. महावीर जी की जयंती के दिन जैन धर्म (Jainism) के लोग प्रभात फेरी और यात्राएं निकालते हैं. भगवान महावीर ने मोक्ष प्राप्त (Attain Salvation) करने के लिए मनुष्यों के लिए 5 नियम स्थापित किए. जिन्हें हम पंच सिद्धांत (Five Principles Of Bhagwan Mahavir) के नाम से जानते हैं. ये 5 सिद्धांत हैं- अहिंसा (Ahinsa), अस्तेय (Asteya), ब्रह्मचर्य (Celibacy), सत्य (Satya) और अपरिग्रह (Aparigrih).

महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के दिन भगवान महावीर (Bhagean mahavir) की पूजा की जाती है. भगवान के उपदेशों को याद कर उनके बताए सिद्धांतों और उसूलों पर चलने की कोशिश की जाती है.

ये भी पढ़ें...

DC vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स की भिड़ंत कल, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Shehzada OTT Release: कार्तिक आर्यन की शहजादा अब ओटीटी पर देगी दस्तक, इस दिन होगी रिलीज

Trending news