Rajasthan Live News: भांकरोटा अग्निकांड की एक और पीड़िता की मौत हो गई है. विजेता इस हादसे में 70 फीसद जल गई थी, जिसने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया. दूसरी तरफ देश के साथ-साथ राजस्थान में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं. जबकि आज ही तिंवरी में बजरंग दल शौर्य संचलन निकालने की पूरी तैयारी में हैं.
Trending Photos
Rajasthan Live News: भांकरोटा अग्निकांड की एक और पीड़िता की मौत हो गई है. विजेता इस हादसे में 70 फीसद जल गई थी, जिसने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ता देख पाकी पड़ितों के परिवाजनों का डर बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ देश के साथ-साथ राजस्थान में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं. जबकि आज ही तिंवरी में बजरंग दल शौर्य संचलन निकालने की पूरी तैयारी में हैं.