Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में स्थित SMS अस्पताल में आज अचानक से सर्वर ठप हो गया, जिसके कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जरूरी सेवाओं के लिए लोगों को घंटों लाइनों में खड़े रहना पड़ा.
Trending Photos
Rajasthan News: सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में सर्वर ठप होने के कारण मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. आज अस्पताल में करीब 12 बजे अचानक से मरीजों का मर्ज बढ़ गया. करीब तीन घंटे तक सर्वर ठप रहा, जिससे सभी सेवाएं बाधित हो गई है. इस दौरान मरीजों के सैंपल ब्लड बिल, सीटी स्कैन, एमआरआई और अन्य जांचों के लिए बिल कटवाने के लिए लंबी कतारें लग गई है.
जरूरी सेवाओं के लिए घंटों लाइनों में खड़े रहे लोग
पिछले 4 सालों से अस्पताल में केवल एक ही केस काउंटर चल रहा है, जहां मरीजों की आए दिन लंबी लाइन लगी रहती हैं. आज सर्वर डाउन से ICU में भर्ती मरीजों के परिजन भी घंटों लाइन में खड़े होकर बिल कटाने और जरूरी सेवाएं प्राप्त करने का प्रयास कर रहे थे. ब्लड सैंपल देने और अन्य जांच के लिए भी भीड़ लगातार बढ़ रही थी.
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और सर्वर प्रबंधन में कमी के कारण मरीजों की समस्याएं बढ़ गई है. ऐसे में कई मरीज, जिनकी हालत गंभीर थे, तो समय पर सेवाएं न मिलने से बेहाल हो रहे थे.
अस्पताल प्रशासन पर खड़े हुए सवाल
सर्वर डाउन की वजह से अस्पताल में अव्यवस्था चरम पर है. मरीजों की जान पर बन आए. इन हालातों ने प्रशासन की उदासीनता और कमजोर प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मरीज और उनके परिजन को तत्काल राहत की बजाए मर्ज देने में SMS अस्पताल दिनों दिन आगे बढ़ रहा है.
रिपोर्टर- एवज पांचाल
ये भी पढ़ें- बीमार पत्नी की सेवा के लिए पति ने छोड़ी जॉब, फेयरवेल पार्टी में माला पहनाते ही मौत
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!