Rajasthan Live News: परिवहन और रोडवेज में आज जारी होंगी तबादला सूचियां, कृषि विभाग में भी आज बड़े स्तर पर ट्रांसफर होना संभव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2601706

Rajasthan Live News: परिवहन और रोडवेज में आज जारी होंगी तबादला सूचियां, कृषि विभाग में भी आज बड़े स्तर पर ट्रांसफर होना संभव

Rajasthan Live News:  रोडवेज में लो इनकम वाले परिचालकों के तबादले किए जाएंगे. कम आय वाले परिचालकों की सूची मांगी गई है. परिवहन विभाग में 8-10 आरटीओ-एआरटीओ के होंगे तबादले. वहीं कृषि विभाग में आज बड़े स्तर पर तबादले होने संभव है. 1000 से अधिक कर्मचारियों-अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं.

Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: रोडवेज में लो इनकम वाले परिचालकों के तबादले किए जाएंगे. कम आय वाले परिचालकों की सूची मांगी गई है. परिवहन विभाग में 8-10 आरटीओ-एआरटीओ के होंगे तबादले. वहीं कृषि विभाग में आज बड़े स्तर पर तबादले होने संभव है. 1000 से अधिक कर्मचारियों-अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं.

15 January 2025
09:18 AM

Rajasthan Live News: पुलिस निरीक्षकों के किये तबादले

भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने किए तबादले, पुलिस निरीक्षकों के किये तबादले, 24 पुलिस निरीक्षकों का भरतपुर रेंज में तबादला, जबकि पुलिस मुख्यालय से आये भरतपुर रेंज में आये 15 पुलिस निरीक्षकों को किया जिले आवंटित, भरतपुर जिले से मथुरागेट थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़, अटलबन्ध थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ,भुसावर थाना प्रभारी सुनील गुप्ता का सवाई माधोपुर तबादला, डीग जिले से पहाड़ी थाना प्रभारी बनी सिंह का सवाई माधोपुर,नगर थाना प्रभारी विनोद मीणा व कैथवाड़ा थाना प्रभारी मदन मीणा का भरतपुर तबादला.

09:15 AM

Rajasthan Live News: प्रदेश में ASI और हेड कांस्टेबल के किए गए तबादले 

प्रदेश में ASI और हेड कांस्टेबल के किए गए तबादले, 27 ASI और 64 हेड कांस्टेबल की किए गए तबादले, IG हेडक्वार्टर अंशुमन भोमिया ने जारी की तबादला सूची, स्वयं की प्रार्थना और प्रशासकीय आधार पर किए गए तबादले.

09:13 AM

Rajasthan Live News: जयपुर सहित 17 जिलों में आज बदलेगा मौसम का मिजाज

जयपुर सहित 17 जिलों में आज बदलेगा मौसम, अजमेर, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में अलर्ट, आज बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट, आज झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, जयपुर,अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट, साथ ही ओले गिरने का भी जारी किया गया अलर्ट, वहीं अगले दो सप्ताह तक सर्दी से राहत नहीं, अगले 12 से 15 दिन तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान का अनुमान, सामान्य या उससे थोड़ा नीचे रहने का अनुमान, वहीं 22-23 जनवरी को हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आने की संभावना, ऐसे में फिलहाल नहीं है तापमान में बढ़ोतरी की संभावना.

09:11 AM

Rajasthan Live News: जल संसाधन विभाग में बड़े स्तर पर हो सकते हैं तबादले

जयपुर-जल संसाधन विभाग में बड़े स्तर हो सकते हैं तबादले, 18 SE,95 XEN, 185 AEN,295 JEN के तबादले, जल संसाधन विभाग ने जारी किए आदेश.

09:11 AM

Rajasthan Live News: कृषि विभाग में भी आज बड़े स्तर पर ट्रांसफर होना संभव

कृषि-पशुपालन में आज जारी होंगी तबादला सूचियां, कृषि विभाग में आज बड़े स्तर पर तबादले होना संभव, 1000 से अधिक कर्मचारियों-अधिकारियों के तबादले होना संभव, इसी तरह पशुपालन में भी जारी होंगी तबादला सूचियां, 200 से अधिक पशु चिकित्सकों के हो सकते हैं तबादले, इसके साथ ही पशुधन सहायक संवर्ग में भी बड़े स्तर पर होंगे तबादले.

07:47 AM

Rajasthan Live News: परिवहन और रोडवेज में आज जारी होंगी तबादला सूचियां 

परिवहन और रोडवेज में आज जारी होंगी तबादला सूचियां, परिवहन विभाग में 8-10 आरटीओ-एआरटीओ के होंगे तबादले, इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक DTO बदले जा सकते, वहीं करीब 80 परिवहन निरीक्षक, उप निरीक्षकों की सूची आना संभव, मंत्रालयिक संवर्ग और अन्य पदों पर भी आज होंगे तबादले, रोडवेज में आज जारी होगी चालक और परिचालकों की सूचियां, 400 से अधिक चालक-परिचालक बदले जाएंगे, वहीं डिपो मैनेजर की भी एक संशोधित सूची आना संभव.

07:46 AM

Rajasthan Live News: उदयपुर में कोहरे के चलते उड़ान नहीं भर पा रही फ्लाइट

उदयपुर में कोहरे के चलते उड़ान नहीं भर पा रही फ्लाइट, इंडिगो की जयपुर से उदयपुर जाने वाली फ्लाइट नहीं हुई रवाना,  इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-7465 नहीं हुई रवाना, जयपुर से सुबह 6:55 बजे फ्लाइट जाती है उदयपुर के लिए, लेकिन आज अभी तक रवाना नहीं हो पा रही फ्लाइट, उदयपुर एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के चलते जयपुर में रुकी हुई फ्लाइट, दृश्यता सुधरने पर जयपुर से उदयपुर के लिए रवाना होगी फ्लाइट.

07:39 AM

Rajasthan Live News: पतंगबाजी के दौरान दो समुदाय के युवकों के बीच मारपीट

पतंगबाजी के दौरान दो समुदाय के युवकों के बीच मारपीट का मामला, फिलहाल क्षेत्र में बनी हुई शांति, रात भर घाटी मोहल्ला ओर फौज का बडला क्षेत्र में गश्त करती रही पुलिस, कल शाम पतंगबाजी के दौरान विवाद के बाद हुआ था, तनाव मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक युवकों को किया अब तक डिटेन.

07:38 AM

Rajasthan Live News: रोडवेज में लो इनकम वाले परिचालकों के होंगे तबादले

रोडवेज में लो इनकम वाले परिचालकों के होंगे तबादले, कम आय वाले परिचालकों की मांगी गई सूची, प्रत्येक डिपो से कम आय लाने वाले परिचालकों की सूची मांगी गई, ऐसे पांच-पांच परिचालकों के नाम रोडवेज मुख्यालय ने मांगे, इन सभी के किए जा सकते हैं दूर-दराज वाले. 

07:35 AM

Rajasthan Live News: रीट परीक्षा 2024, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज 

रीट परीक्षा 2024, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज, अब तक साढ़े 12 लाख आवेदन हुए, लेवल वन के लिए 304180 अभ्यर्थीयो ने किया आवेदन, लेवल दो के लिए 826627 ने किया आवेदन, दोनों लेवल के लिए 98031 ने किया आवेदन, 27 फ़रवरी को दो पारी मे आयोजित होगी परीक्षा, बोर्ड सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने दी जानकारी.

Trending news