Rajasthan Live News: राजस्थान की भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रदेश में बदहाली की स्थिति पर सवाल उठाए जा रहे हैं. पीसीसी ने सरकार की विफलताओं पर फिल्म बनाई है. राइजिंग राजस्थान के नाम पर सरकार पर षड्यंत्र का आरोप लगाया जा रहा है.
Trending Photos
Rajasthan Live News: राजस्थान की भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रदेश में बदहाली की स्थिति बनी हुई है. पीसीसी ने राज्य सरकार की विफलताओं पर एक फिल्म बनाई है, जिसमें राइजिंग राजस्थान के नाम पर सरकार के षड्यंत्र का खुलासा किया गया है. डोटासरा ने कहा है कि देश के पीएम और बीजेपी-आरएसएस के नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब हिसाब-किताब का समय है. उन्होंने कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान का नारा देकर ये सत्ता में आ गए, लेकिन अब सरकार को अपने वादों का हिसाब देना होगा.