Rajasthan live News: राइजिंग राजस्थान पर्यटन प्री-समिट आज, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2463617

Rajasthan live News: राइजिंग राजस्थान पर्यटन प्री-समिट आज, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा आयोजन

Rajasthan live News, 8 October 2024: आज का दिन बेहद अहम है. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के परिणाम आज आने हैं.  दोनों ही राज्यों में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. जयपुर आरटीओ प्रथम आज से  'ऑपरेशन कवच' शुरू करेगा. विशेष अभियान 8 से 10 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. सीकर जिले में खाटूश्यामजी मंदिर के पट 8 और 9 अक्टूबर को विशेष सेवा और पूजा के कारण बंद रहेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

zee rajasthan live blog
LIVE Blog
Rajasthan live News, 8 October 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास है. जयपुर पुलिस मुख्यालय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई. 155 DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. सूची DGP यूआर साहू ने जारी की. DSP तबादला सूची का का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. कई सर्कल के सीओ, एसीपी और उप अधीक्षक के तबादले हुए हैं. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के परिणाम आज आने हैं.  दोनों ही राज्यों में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का बयान आया है कि मुख्यमंत्री पर ब्यूरोक्रेसी ने काला जादू कर दिया. एसआई भर्ती में तो बाबा किरोड़ी और सीएम भजनलाल में से एक जीतेगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
08 October 2024
08:46 AM

Rajasthan live News: राइजिंग राजस्थान पर्यटन प्री-समिट आज. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में प्री-समिट. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विशिष्ट आतिथ्य में प्री-समिट का आयोजन. पर्यटन सचिव रवि जैन, पर्यटन आयुक्त वीपी सिंह और आरटीडीसी की एमडी सुषमा अरोड़ा समेत पर्यटन विभाग के अधिकारी व पर्यटन से जुड़े उद्यमी शामिल होंगे. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 को सफल बनाने के लिए आयोजन. शाम 4 बजे जयपुर स्थित होटल ललित में प्री-समिट का आयोजन.

07:55 AM
Rajasthan live News: भिवाड़ी जिले से बड़ी खबर. दमाशों की जानकारी जुटाने की बजाय अपने ही SP की लोकेशन ले रहे SI से कांस्टेबल स्तर के 7 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित, निलंबित पुलिसकर्मी किसके इशारे पर कर रहे थे यह काम, एक RPS अधिकारी द्वारा की जा रही इसकी उच्च स्तरीय जांच, भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रयी ने पुलिस मुख्यालय को दी इसकी जानकारी, भिवाड़ी जिले की साइबर सैल के पुलिसकर्मी ले रहे थे SP की लोकेशन, साइबर सेल इंचार्ज SI श्रवण जोशी, HC अवनेश कुमार कांस्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहताश को किया गया निलंबित.
07:31 AM
Rajasthan live News: राजस्थान पुलिस ने बड़ी संख्या में खटारा हुए वाहन . खटारा वाहनों की जगह  पुलिस मांग रही है नए वाहन . अपराधियों का पीछा करने से लेकर सरकारी कामकाज में हो रही दिक्कतें पुलिस मुख्यालय की ओर से भेजा गया सरकार को प्रस्ताव.
07:31 AM
Rajasthan live News: जयपुर आरटीओ प्रथम कल से शुरू करेगा 'ऑपरेशन कवच', 8 से 10 अक्टूबर तक चलाया जाएगा विशेष अभियान, ओवरलोड भारी वाहनों, ओवरक्राउड यात्री वाहनों, आवर प्रोजेक्टेड वाहनों, तेज गति से वाहन चलाने, ड्राइविंग के समय मोबाइल उपयोग करने, बिना हेलमेट, बिना फिटनेस या बिना PUC वाहन संचालन पर की जाएगी कार्रवाई, वाहनों चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीयन निलंबन की भी होगी कार्रवाई.
06:40 AM

Rajasthan live News: सीकर जिले में खाटूश्यामजी मंदिर के पट 8 और 9 अक्टूबर को विशेष सेवा और पूजा के कारण बंद रहेंगे. भक्त 9 अक्टूबर शाम 5 बजे के बाद ही दर्शन कर सकेंगे.

06:39 AM
Rajasthan live News: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के परिणाम आज,  दोनों ही राज्यों में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी, हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस बार हरियाणा में कांग्रेस ने सीपीएम के साथ मिलकर 90 सीटों पर चुनाव लड़ा है और एक सीट सीपीएम को दी है. भाजपा ने 89 सीटों पर चुनाव लड़ा है. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ा है वही  जम्मू-कश्मीर में 1 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर आखिरी चरण की वोटिंग पूरी हुई थी. 
06:38 AM

Rajasthan live News: जयपुर पुलिस मुख्यालय से इस वक्त की बड़ी खबर. 155 DSP स्तर के अधिकारियों के किए गए तबादले. DGP यूआर साहू ने जारी की तबादला सूची. लंबे समय से किया जा रहा था DSP तबादला सूची का इंतजार. कई सर्कल के सीओ, एसीपी और उप अधीक्षक के हुए तबादले.

06:37 AM
Rajasthan live News: पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का बयान. कहा - मुख्यमंत्री पर ब्यूरोक्रेसी ने काला जादू कर दिया एसआई भर्ती में तो बाबा किरोड़ी और सीएम भजनलाल में से एक जीतेगा. बीजेपी में बड़ा नेता कौन? अभी यह तय होना है - डोटासरा. पीसीसी चीफ बोले - गजेंद्र सिंह ने तो एसओजी से रिपोर्ट बदलवा ली. कहा - सुर किसके बदलेंगे वक्त बताएगा? अगले विधानसभा सत्र में इनको नानी याद दिला देंगे.

Trending news