राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 1021 पदों पर प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 से 30 जून तक होने जा रहा है. 28 और 29 जून को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और 2.30 से 4 बजे तक दो चरणों में प्रयोगशाला सहायक विज्ञान संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 1021 पदों पर प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 से 30 जून तक होने जा रहा है. 28 और 29 जून को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और 2.30 से 4 बजे तक दो चरणों में प्रयोगशाला सहायक विज्ञान संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, 30 जून को सुबह पहले चरण में प्रयोगशाला सहायक भूगोल संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा और 30 जून को दूसरी पारी में प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्ट करने की अनिवार्यता रखी गई. वहीं, 8.45 बजे से परीक्षार्थियों को केन्द्रों पर प्रवेश दिया गया. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया गया. इसके साथ ही त्रिस्तरीय जांच के बाद केन्द्रों पर प्रवेश दिया गया. बोर्ड की ओर से पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजन को लेकर पूरे कदम उठाए गए. इसके साथ ही बोर्ड की ओर से एसओजी से भी परीक्षा को लेकर लगातार सम्पर्क बनाए रखा गया.
28 और 29 जून को प्रदेश के 1681 परीक्षा केंद्रों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है. वहीं, राजधानी जयपुर में भी परीक्षा के लिए 327 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के लिए कुल 5 लाख 47 हजार 501 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए हैं. पहले दो दिन प्रथम चरण की परीक्षा जयपुर के 162 और दूसरे चरण की परीक्षा 165 परीक्षा केंद्रों पर होगी. प्रदेश में प्रथम चरण की परीक्षा 834 और दूसरे चरण की परीक्षा 847 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जयपुर में प्रथम चरण और दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 60-60 हजार अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. प्रदेश भर में पहले चरण की परीक्षा के लिए 2 लाख 72 हजार 551 और दूसरे चरण की परीक्षा की परीक्षा के लिए 2 लाख 74 हजार 950 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
इसके साथ ही 30 जून को होने वाली प्रयोगशाला सहायक भूगोल सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन पहली पारी में होगा जिसमें जयपुर के 165 परीक्षा केंद्रों सहित प्रदेश के 761 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. जयपुर में 60 हजार और प्रदेश भर में 2 लाख 45 हजार 450 अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. वहीं, दूसरी पारी में प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. यह परीक्षा केवल जयपुर के 120 परीक्षा केंद्रों पर होगी. इसके लिए 41 हजार 556 अभ्यार्थी पंजीकृत हैं.
परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने बताया कि "1021 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में परीक्षार्थियों की संख्या करीब 5 लाख से ज्यादा है. जिसकी वजह है की लम्बे समय बाद प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. साथ ही परीक्षा की तैयारी भी अच्छी है."
यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक जुलाई से प्लास्टिक से बने इन उत्पादों पर लगेगी रोक, बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें