Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. एक्यूआई 400 तक पहुंच गया. वहीं, प्रदूषण बढ़ने का सबसे बड़ा कारण टूटी हुई सड़कें बताई जा रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर में शहर-शहर वायु प्रदूषित हो रही है, कहीं ट्रैफिक से निकला धुंआ, कहीं फैक्ट्रियां, कहीं माइंस से पॉल्यूशन का खतरा ज्यादा मंडरा रहा है, लेकिन जयपुर में वायु प्रदूषण का रेड जोन का सबसे बड़ा कारण है टूटी हुई सड़कें. राज्य प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि जयपुर में पॉल्यूशन का सबसे बड़ा कारण टूटी हुई सड़कें हैं. आखिर जयपुर में कैसे धूल के कण से सांसों पर संकट आ गया है, देखे ग्राउंड जीरो से स्पेशल रिपोर्ट!
टूटी सड़कों से सांसों पर संकट
पिंक सिटी की सड़कों से सांसों पर संकट पैदा हो गया है. टूटी सड़कों से धूल के कण इतने खतरनाक हो गए है कि एक्यूआई 400 तक पहुंच गया. सांसों पर संकट का सबसे बड़ा कारण टूटी हुई सड़कों को ही माना जा रहा है. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण धूल के कण ही है. बारिश के बाद सड़कें जगह-जगह टूट गई है, जिससे हवा में धूल के कण ज्यादा होने से वायु लगातार प्रदूषित होती जा रही है. हालांकि, धूल के बाद नगर निगम लगातार प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए पानी का छिड़काव कर रहा है, लेकिन मिट्टी सूखने के बाद फिर से वही तस्वीर दिखाई देती है. जी मीडिया ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर सड़कों से उड़ रहे प्रदूषण को महसूस किया. पीएम 10 के लिए सबसे बड़ा कारण धूल के कण है.
जयपुर में पिछले दिनों पहुंच रेड जोन को जानने से पहले हम आपको एक्यूआई का मतलब समझते है....
ये है एक्यूआई का मतलब
0 से 100 - अच्छा
101 से 200 - ठीक ठाक
201 से 300 - खराब
301 से 400 - बहुत खराब
400 से 500 - खतरनाक
कहां-कहां रेड जोन तक पहुंचा एक्यूआई
स्टेशन | अधिकतम एक्यूआई |
मानसरोवर | 484 |
पुलिस कमिश्नरेट | 407 |
सीतापुरा रीको | 457 |
अब ऐसे में देखना होगा कि कब सडके बनती है और कब प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी. क्योंकि बारिश के बाद ही सड़कों पर दशा दिशा नहीं सुधरी, तो प्रदूषण का बढ़ना तो तय था ही.
ये भी पढ़ें- सुराप्रेमियों के लिए 'रम' संकट ! सर्दी और शादियों के सीजन के चलते बढ़ी मांग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!