Rajasthan News: जयपुर के भांकरोटा में गैस टैंकर ब्लास्ट के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. इस हादसे में 14 लोग अभी भी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, जिनमें से दो की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. हादसे के दिन 13 लोगों की मौत हुई थी, जबकि मंगलवार को दो और बुधवार को तीन घायलों की मौत हो गई. बुधवार को मृतकों में 22 साल की विनीता भी शामिल है, जो उदयपुर से परीक्षा देकर जयपुर लौट रही थी.
जयपुर के गैस टैंकर हादसे में विनीता (विजिता मीणा) एक दुखद शिकार बन गईं. वह बस के दरवाजे के पास खड़ी थीं और जयपुर में 200 फुट बाइपास पर उतरने का इंतजार कर रही थीं. लेकिन किसी को नहीं पता था कि स्टॉप से कुछ मीटर पहले ही इतनी बड़ी घटना हो जाएगी. जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए इस भीषण अग्निकांड में विनिता गंभीर रूप से झुलस गईं और अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया.
विनीता के पिता रामचंद्र ने बताया कि जब बस में आग लगी, तो विनीता ने तुरंत उन्हें फोन किया और बताया कि बस में आग लगी हुई है. लेकिन फोन कट गया और कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि विनीता बुरी तरह से घायल हो गई है. आग लगने के बाद विनीता ने बस से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी.
विनीता के पिता रामचंद्र ने बताया कि उनकी बेटी 70 फीसदी झुलस गई थी और उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया था. लेकिन, हादसे के 5वें दिन विनीता ने दम तोड़ दिया. रामचंद्र ने बताया कि विनीता जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और अपनी छोटी बहन के साथ वहीं रह रही थी. वह पढ़ाई में काफी होशियार थी और उसका सपना था कि वह एक दिन शिक्षक बनेगी.