Jaipur News: जंगली जानवर के मूवमेंट से इलाके में दहशत, गांव के पास मिले कुत्ते के क्षत विक्षत शरीर के टुकड़े
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2518181

Jaipur News: जंगली जानवर के मूवमेंट से इलाके में दहशत, गांव के पास मिले कुत्ते के क्षत विक्षत शरीर के टुकड़े

Jaipur News: जंगली जानवर के मूवमेंट से इलाके में दहशत. जंगली जानवर ने श्वान पर हमला कर उसे उठा ले गया. गांव के पास जंगल में मिला स्वान क्षत विक्षत शरीर के टुकड़े. सूचना पर वनकर्मी पहुंचे मौके पर. मौके से जानवर के पगमार्क के लिए नमूने.

Jaipur News: जंगली जानवर के मूवमेंट से इलाके में दहशत, गांव के पास मिले कुत्ते के क्षत विक्षत शरीर के टुकड़े

Jaipur News: चाकसू इलाके के विभिन्न गांवों में इन दिनों जंगली जानवर का मूवमेंट बढ़ता जा रहा है. जंगली जानवर ने पुरुषों समेत जानवरों पर हमला कर घायल कर चुका है.वही जंगली जानवर के द्वारा एक स्वान को मारने की भी बात सामने आ रही है.

वन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी जंगली जानवर पकड़ में नहीं आया है. बीती रात भी महाजनपुरा में जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में घुस गया. जंगली जानवर ने एक श्वान पर हमला कर उसे उठा ले गया. जब ग्रामीण गांव से बाहर जंगल में गए तो झाड़ियों में स्वान के टुकड़े व अवशेष पड़े मिले ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी.

इस पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मौके से जानवर के पगमार्क के नमूने लिए. ग्रामीणों रातभर दहशत में रहे वहीं सभी लोग इकट्ठे होकर रात भर पहरा दिया. ग्रामीण क्षेत्र में पैंथर के होने की बात कह रहे हैं, वहीं वन विभाग की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जानवर के पकड़ने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

चाकसू वनपाल नाथूलाल मीणा ने बताया कि जहां जंगली जानवर होने की सूचना प्राप्त हो रही है. वहां सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं ,जंगली जानवर को पकड़ने के लिए जगह बदल बदल कर पिंजरा लगाया जा रहा है. वन विभाग अधिकारियो ने ग्रामीणों से किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने सहित जंगली जानवर के मूवमेंट की वनकर्मियों को सूचना देखकर अपनी सुरक्षा का ख्याल रखने की अपील की है.

Trending news