Jaipur News: राजस्थान रोडवेज की बसें अब अधिक सुरक्षित होंगी. राज्य सरकार की 1 साल की वर्षगांठ के मौके पर पैनिक बटन और व्हीकल ट्रैकिंग योजना की शुरुआत होने जा रही है.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान रोडवेज की बसें अब अधिक सुरक्षित होंगी. राज्य सरकार की 1 साल की वर्षगांठ के मौके पर पैनिक बटन और व्हीकल ट्रैकिंग योजना की शुरुआत होने जा रही है. रोडवेज की सभी नई बसों में पैनिक बटन लगाए जा रहे हैं और 31 दिसंबर तक 2500 बसें पैनिक बटन सुविधा से युक्त हो जाएंगी.
इन दिनों राजस्थान रोडवेज की प्रत्येक बस में अंदर लाल रंग के बटन लगाए जा रहे हैं. एक बस में औसतन 12 बटन लगाए जा रहे हैं. प्रत्येक सीट पर तो नहीं, लेकिन एक छोड़कर दूसरी सीट पर ये बटन लगाए गए हैं. इन्हें पैनिक बटन नाम दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य है महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करना.
दरअसल दिल्ली में दिसंबर 2012 में चलती बस में हुए सामूहिक रेपकांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सार्वजनिक परिवहन के साधनों में इस तरह के सुरक्षा उपाय जरूरी किए जा रहे हैं. राजस्थान रोडवेज की करीब आधी बसों में अब पैनिक बटन लगाए जा चुके हैं. 31 दिसंबर तक रोडवेज की ढाई हजार बसों में पैनिक बटन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है.
अब राज्य सरकार का 1 साल पूरा होने की उपलब्धियों में इसे शुमार करते हुए इसकी लॉन्चिंग की जा सकती है. जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा के हाथों से योजना की शुरुआत कराए जाने की संभावना है. रोडवेज प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर ली हैं और राज्य सरकार के पास इसकी लॉन्चिंग का प्रस्ताव भी भिजवा दिया है.