Jaipur news: जलवायु परिवर्तन एक बहुत बड़ा मुद्दा उभर कर सामने आ रहा है. सर्दी, गर्मी, बरसात तीनों ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जयपुर में मौसम एवं जलवायु विषय पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ट्रोपमेंट-2023 का आयोजन 24 से 27 नवंबर को आयोजित किया जाएगा
Trending Photos
Jaipur news: राजस्थान जयपुर में मौसम एवं जलवायु विषय पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ट्रोपमेंट-2023 का आयोजन किया जाएगा. इस कांफ्रेंस का आयोजन भारतीय मौसम विज्ञान सोसाइटी की ओर से 24 से 27 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया आज विश्व में जलवायु परिवर्तन एक बहुत बड़ा मुद्दा उभर कर सामने आ रहा है. सर्दी, गर्मी, बरसात तीनों ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा हैं. भारत में शुष्क और अति शुष्क का बड़ा भूभाग है.
जलवायु परिवर्तन के कारण सबसे बड़ा असर बारिश पर पड़ रहा रहा है. देश में 7% से अधिक बारिश हो रही है, इसी के साथ ही मानसून के आने और विदा होने का समय में भी परिवर्तन हो रहा है. यह सभी परिवर्तन शुष्क और अति शुष्क के इलाकों में देखे जा रहे हैं. भारत के दक्षिण क्षेत्र के मौसम में अधिक परिवर्तन नहीं देखा जा रहा है, लेकिन मध्य भारत में 1 सप्ताह देरी से मानसून आता है, और लौटते वक्त भी 5 से 7 दिन लेट हो रहा है.
बीकानेर में 5 से 7 दिन अधिक लग जाते हैं, वहीं जैसलमेर में 15 से 18 दिन ज्यादा समय बाद मानसून लौट रहा है. जलवायु परिवर्तन पर बहुत से वैज्ञानिक काम कर रहे हैं, इसी कड़ी में इस कॉन्फ्रेंस में भी इसी मुद्दे पर चर्चा की जाएगी, और जलवायु परिवर्तन के विषय पर चर्चा की जाएगी. इसी के साथ ही आर्थिक, कृषि, औद्योगिक, शहरीकरण का क्या प्रभाव पड़ रहा है, और जल की उपलब्धता का क्या प्रभाव पड़ रहा है. इन सभी विषयों को सम्मानित करते हुए इस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.