Jaipur News: राजस्थान में बजट सत्र से पहले ही सरकार की घेराबंदी शुरू हो गई है. अपनी मांगों को लेकर 82 संगठन आज एक मंच पर आए और अधिवेशन किया. राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तल कर्मचारियों ने हल्ला बोला.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में बजट सत्र से पहले ही सरकार की घेराबंदी शुरू हो गई है. अपनी मांगों को लेकर 82 संगठन आज एक मंच पर आए और अधिवेशन किया. राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तल कर्मचारियों ने हल्ला बोला. संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक महावीर शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अबकी बार कर्मचारी आर-पार की लडाई लडेंगे.
यह भी पढ़ेंः विधायक मीणा के बयान के बाद किरोड़ी लाल मीणा बोले- गुरु तो गुड़ रह गए, चेला बन गए शक्कर
एक बार फिर से प्रदेशभर के कर्मचारी आंदालन पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि कानूनगो संघ, शिक्षक संघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ पटवार संघ, कृषि पर्यवेक्षक संघ, नर्सेज संघ, पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, सहायक कर्मचारी संघ और मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने रणनीति बनाई है. रविवार को जयपुर में सभी संगठनों ने प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर आंदोलन को पहले के मुकाबले और मजबूत करने का निर्णय लिया है. हमारी कोशिश है कि संगठनों की आवाज पुरजोर उठाई जाए.
यह भी पढ़ेंः खनन माफियाओं ने बाणगंगा और सांवा नदी को किया खोखला, रात में खनन का वीडियो हुआ वायरल
ये कर्मचारियों की प्रमुख मांगें