Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी लेने का मिला सुनहरा मौका, जानिए आज का ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1386888

Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी लेने का मिला सुनहरा मौका, जानिए आज का ताजा भाव

Gold-Silver Price Update: जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव आज सोना 51765 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 60800 रुपए प्रति किलो के ऊपर बिक रही है.

सोने-चांदी लेने का सुनहरा मौका

Jaipur: राजस्थान में त्योहारी सीजन आते ही सोना और चांदी के भावों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. आज शरद पूर्णिमा का पावन पर्व है और आज के दिन सोना और चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. सोना 51765 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 60800 रुपए प्रति किलो के ऊपर बिक रही है. वहीं सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. हालांकि सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4300 और चांदी 19000 रुपए सस्ता मिल रही है. 

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 73 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51765 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ,  जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना  552 रुपए प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51838 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 178 रुपए महंगा होकर 60848 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 364 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 60670 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी.

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4362 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता बिका रहा है.  आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था. उस वक्त सोना 56200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19132 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपए प्रति किलो है.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Gold-Silver Price Update: दिवाली से पहले सोने में आई चमक, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का ताजा भाव

रक्षक बना भक्षक: पुलिस की बर्बरता से कांपा परिवार, नाबालिगों को नंगा कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने और दागने की धमकी..

Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती

Trending news