Gold-Silver Price Update: त्योहारी सीजन आते ही सोने-चांदी के भावों में बदलाव आने लगते हैं, कभी सोना लम्बी छलांग लगा देता है तो कभी चांदी लुढ़क जाती है. आपको बता दें कि फिलहाल सोना अपने आलटाइम हाई पर है. जानें कीमतों में की बदलाव..
Trending Photos
Gold-Silver Price Update: सोना और चांदी एक बार फिर से रिकार्ड तेजी पर है. कारोबारी सप्ताह के पांचवे दिन सोना और चांदी कीमतों में भारी तेजी रही. अंतराष्ट्रीय मांग से कीमती धातु सप्ताह में दूसरी बार बड़ी तेजी पर रही. आज सभी सेगमेंट में उछाल देखा गया. लंबे समय बाद सोना 53 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंचा है.
साथ ही कीमतों में तेजी के साथ घरेलू मांग में भी सुधार बना रहा. वैवाहिक खरीदी जारी रहने से बाजार उत्साहित है. लाइटवेट ज्वैलरी की मांग बनी हुई है. आज जयपुर के बाजार में सोना कीमतें सभी सेगमेंट में तेज रही. सोना चारों सेगमेंट में 700 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी पर रहा. चांदी कीमतों में 800 रूपए प्रति किलो की तेजी रही.
जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव
सोना कीमतों में 700 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी
चांदी कीमतों में 800 रुपये प्रति किलो का उछाल
सोना 24 कैरेट 53,650 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 51,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 44,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 35,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर
63 हजार 700 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें
आपको बता दें कि जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 53 हजार 650 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 53,650 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 51,300 रुपए, सोना 18 कैरेट 44,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 35,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. चांदी की मांग आज तेज रही. चांदी कीमतों में भारी उछाल रहा. कीमतें आज 63 हजार 700 रुपए प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में 800 रुपए प्रति किलो की तेजी रही. चांदी की औद्योगिक मांग में सुधार रहा.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली