Gold Silver Price Update: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना चमका , चांदी पड़ी फीकी, वेडिंग सीजन में बढ़ रही है लाइट वेट ज्वेलरी की मांग. जयपुर के बाजार में सोना कीमतें सभी सेगमेंट में तेज रही.
Trending Photos
Gold Silver Price Update: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना कीमतों में तेजी रही तो चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली. सोना अब रिकार्ड तेज़ी पर है, अंतराष्ट्रीय मांग से कीमती धातु की शुरुआत सप्ताह में पहली बार बड़ी तेजी पर दिखाई दी. सोना कीमतों में आज सभी सेगमेंट में उछाल देखा गया, बहुत लंबे समय बाद सोना 54 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के करीब पहुंचा है. सोना चांदी की कीमतों में तेजी के साथ घरेलू मांग में भी सुधार बना रहा. दूसरी तरफ वैवाहिक खरीदी जारी रहने से बाजार उत्साहित है साथ लाइटवेट ज्वैलरी की मांग बनी हुई है.
54 हजार के करीब पहुंचा सोना 24 कैरेट, चांदी की कीमतों में दिखा मंदा
सोना कीमतों में 300 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी
चांदी कीमतों में 100 रुपये प्रति किलो का मंदा
सोना 24 कैरेट 53,950 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 51,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 44,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 35,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर
63 हजार रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें
जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव
जयपुर सर्राफा कमेटी ने जारी किये भाव
जयपुर के बाजार में सोना कीमतें सभी सेगमेंट में तेज रही, सोना चारों सेगमेंट में 250 से 300 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी पर रहा और चांदी कीमतों में 100 रूपये प्रति किलो की गिरावट रही. जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 53 हजार 950 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 53,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 51,600 रुपए, सोना 18 कैरेट 44,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा, सोना 14 करैट 35,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी की मांग आज सामान्य बनी रही, चांदी कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई. चांदी कीमतें आज 63 हजार रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतों में 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान चांदी की औद्योगिक मांग में सुधार रहा, वहीं क्रिसमस ऑर्डर की सप्लाई भी जारी है.
खबरें और भी हैं...
Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण
CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात
ब्राह्मणों को अत्याचारी बताया गया पर भ्रमित नहीं हों, सही ज्ञान के साथ नेतृत्व करें- राज्यपाल