Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
सवाल 1 - भारत में अब तक कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
जवाब 1- भारत में अब तक कुल 3 बार नोटबंदी हो चुकी है.
सवाल 2 - सन् 1919 में किस बैंक का उद्घाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?
जवाब 2 - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
सवाल 3 - क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब 3 - दरअसल, दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है.
सवाल 4 - बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 - दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.
यह भी पढ़ें...
वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़कियों को लिए वर्जित है?
सवाल 5 - ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब 5 - दरअसल, ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था.
सवाल 6 - दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब 6 - दूरबीन का अविष्कार गैलिलियो द्वारा किया गया था.
सवाल 7 - शहद से ज्यादा मीठा है, सूरज से ज्यादा गर्म है, बादशाह को चाहिए, फकीर के पास है, जो खाएगा वह मर जाएगा, बताओ क्या है?
जवाब 7 - इसका जवाब है 'कुछ नहीं'. जैसे, कि शहद से मीठा 'कुछ नहीं' है, सूरज से ज्यादा गर्म 'कुछ नहीं' है, बादशाह को 'कुछ नहीं' चाहिए, और जो 'कुछ नहीं' खाएगा, वह मर जाएगा.