जयपुर न्यूज: जयपुर शहर क्षेत्र में अब तक 762 स्थानों पर रेड डाली जा चुकी हैं. विभाग का सबसे अधिक ध्यान दूसरे राज्यों से लाई जाने वाली मदिरा को लेकर है.
Trending Photos
जयपुर न्यूज: आबकारी विभाग की ओर से इन दिनों अवैध मदिरा को लेकर सख्ती की जा रही है. निर्वाचन विभाग के आदेशों की पालना में आबकारी विभाग की टीमें सख्ती से प्रदेशभर में चैकिंग कर रही हैं. जयपुर शहर में आबकारी विभाग की सामान्य शाखा और निरोधक दल संयुक्त रूप से जांच अभियान चला रहे हैं. जयपुर शहर के जिला आबकारी अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि आचार संहिता लगते ही 9 अक्टूबर से विभाग ने विशेष अभियान शुरू कर रखा है.
जयपुर शहर क्षेत्र में अब तक 762 स्थानों पर रेड डाली जा चुकी हैं. विभाग का सबसे अधिक ध्यान दूसरे राज्यों से लाई जाने वाली मदिरा को लेकर है. दरअसल चुनाव के दौरान दूसरे राज्यों से अवैध मदिरा लाए जाने की आशंका रहती है. इसे देखते हुए आबकारी विभाग की ओर से विशेष निगरानी की जा रही है. इसके अलावा स्थानीय क्षेत्रों में अवैध रूप से बनाई जाने वाली मदिरा को लेकर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मदिरा दुकानों के स्टॉक रजिस्टर की भी नियमित की जा रही है, जिससे शराब दुकानों के रिकॉर्ड की मॉनिटरिंग की जा सके. आबकारी विभाग जयपुर शहर में अब तक 5865 लीटर अवैध मदिरा को जब्त कर चुका है.
जयपुर शहर में आबकारी विभाग की कार्रवाई ?
- अब तक जयपुर शहर क्षेत्र में 762 स्थानों पर रेड डाली गई
- अवैध शराब बनाने या परिवहन से जुड़े 55 केस दर्ज किए गए
- इन मामलों में कुल 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया
- 328 लीटर अंग्रेजी शराब, 381 लीटर देशी मदिरा जब्त की
- 101 लीटर अवैध शराब, 653 लीटर बीयर सीज की गई
- 4402 लीटर वॉश को नष्ट किया गया
- जब्त की गई मदिरा का बाजार मूल्य है अनुमानित 8.54 लाख रुपए
- कार्रवाई के दौरान आबकारी दलों ने 6 दुपहिया वाहन जब्त किए
रिपोर्टर-काशीराम चौधरी
यह भी पढ़ेंः
Rajasthan के चुनावी रण में उतरे आरपीएससी के दो सदस्य, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा
हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए