ईद उल-अज़हा 10 जुलाई को, अल्लाह की राह में अदा होगी विशेष नमाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1251136

ईद उल-अज़हा 10 जुलाई को, अल्लाह की राह में अदा होगी विशेष नमाज

ईद उल अजहा यानी बकरा ईद का त्योहार शनिवार को 10 जुलाई को प्रदेश भर में मनाया जाएगा. इस त्यौहार के मौके पर खुदा की बारगाह में ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. व

ईद उल-अज़हा 10 जुलाई को, अल्लाह की राह में अदा होगी विशेष नमाज

Jaipur: ईद उल अजहा यानी बकरा ईद का त्योहार शनिवार को 10 जुलाई को प्रदेश भर में मनाया जाएगा. इस त्यौहार के मौके पर खुदा की बारगाह में ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. वहीं, अल्लाह की राह में कुर्बानियों का दौर भी शुरू होगा.  राजधानी जयपुर के दिल्ली हाईवे स्थित ईदगाह की सुबह 8:00 बजे ईद की विशेष नमाज अदा की जाएगी.

यह भ ी पढ़ें - पीएचसी भाड्खा को मिला एनक्यूएएस अवार्ड, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का किया वादा

 इलाके में स्थित मौलाना जियाउद्दीन रहमतुल्लाह अली की दरगाह में 8:15 पर और जामा मस्जिद में 6.20 बजे  ईद की विशेष नमाज अदा की जाएगी. वहीं मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अलग ही रौनक नजर आ रही है. जयपुर के जोहरी बाजार इलाके में स्थित जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अमजद ने बताया कि ईद का जो मौका होता है वह खुशी का मौका होता है.इस दिन लोग नमाज पढ़कर खुदा की बारगाह में कुर्बानियां देते हैं.उन्होंने बताया कि यह त्यौहार इस्लामिक साल के आखिरी महीने में मनाया जाता है.

Reporter: Damodar Raigar

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news