Delhi: रियल स्टेट के क्षेत्र में बेहतर करिअर बनाने की इच्छा रखने वाले दिल्ली, राजस्थान समेत देशभर के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. आपको बता दें कि इस दिशा में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रियल एस्टेट डेवलपमेंट एक बड़ा काम किया है.
Trending Photos
Delhi: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रियल एस्टेट डेवलपमेंट (निरेड) ने प्रबंधन विकास कार्यक्रम को शुरू किया गया है. आपको बता दें कि इस कोर्स से रियल स्टेट के क्षेत्र में करिअर बनाने की चाह रखने वाले छात्रों को मदद मिलेगी.
इससे छात्र संपोषित विकास की दिशा में निर्माण क्षेत्र नवाचारों के साथ अपना बेहतर योगदान दे पाएगा. जिससे रियल स्टेट और भी पेशेवर बनेगा. इससे दिल्ली, राजस्थान समेत देशभर के कैंडिडेट्स को लाभ मिलेगा जो रियल स्टेट से जुड़े हुए हैं.
नए कोर्स के लॉचिंग अवसर राजस्थान हाउसिंग बोर्ड से शीर्ष अधिकारी इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहें. उन्होंने नए पाठक्रम की बारीकियों को समझा. साथ ही जयपुर में कोचिंग हब जैसे प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी साझा की. कोचिंग हब छात्रों और कोचिंग संस्थानों के लिए बोर्ड का एक बहुआयामी प्रयोग है. जिसको देखने के लिए अन्य राज्यों से भी लोग आते हैं.
औपचारिक शिक्षा के साथ आगे बढ़ें
दिल्ली रेरा के अध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि रियल एस्टेट उपभोक्ताओं के रूझानों और व्यापारिक नैतिकता से अच्छी तरह से समझता है. क्वालिटी और खुशनुमा माहौल के साथ आगे बढ़ रहा है.
यह समय है रियल एस्टेट में बदलाव का समय है. प्रबंधन विकास कार्यक्रम इस सोच के साथ शुरू किया गया है कि नौकरी के दौरान सीख कर काम चलाने की वजाए औपचारिक शिक्षा के साथ आगे बढ़े.
अब सवाल ये उठ रहा है क्या ऐसे पाठ्यक्रमों को देश की राजधानी समते अन्य राज्यों में शुरू किया जाएगा? क्या वहां भी संपोषित विकास और डिमांड बेस्ड नॉलेज पर आधारित ये नवाचार किया जाएगा.