Jaipur: मुख्य सचिव ने ग्रामीण-शहरी ओलंपिक और इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना को लेकर दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1807693

Jaipur: मुख्य सचिव ने ग्रामीण-शहरी ओलंपिक और इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना को लेकर दिए निर्देश

Jaipur News : राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक, इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की होने वाली शुरूआत को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कलक्टर्स को वीसी के जरिए निर्देश दिए. उन्होन कहा की इसके लिए जिला स्तर पर मॉनीटरिंग यूनिट भी बनाई जाए. 

 

Jaipur: मुख्य सचिव ने ग्रामीण-शहरी ओलंपिक और इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना को लेकर दिए निर्देश

Jaipur : राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक, इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की होने वाली शुरूआत को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कलक्टर्स को वीसी के जरिए निर्देश दिए. उन्होन कहा की इसके लिए जिला स्तर पर मॉनीटरिंग यूनिट भी बनाई जाए. 

मुख्य सचिव ने कहा कि 5 अगस्त से शुरु होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन की रणनीति तैयार कर इसकी लगातार ब्रान्डिंग करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस आयोजन में अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों को आमन्त्रित किया जाए साथ ही जनसहभागिता बढ़ाने के लिए नवाचार किया जाए. 

स्मार्ट फोन योजना के लिए बनेगा कंट्रोल रूम

मुख्य सचिव ने कहा कि 10 अगस्त से आरंभ होने वाली इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के लिए कन्ट्रोल रुम स्थापित किया जाए. साथ ही अधिकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से भी समन्वय बनाएं. उन्होंने कहा कि योजना के संचालन के लिए आयोजित शिविरों का प्रचार प्रसार करें. 

चलेगा विशेष जागरुकता अभियान 

लाभार्थी वर्ग के स्थानों पर विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाए. उन्होंने शिविर स्थान का चयन, शिविरों का कैलेण्डर अपडेट, शिविर संचालन के लिए प्रशिक्षण सहित विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त से शुरु होने वाले मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेड योजना के तहत वितरित की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता महत्वपूर्ण है. ऐसे में इस सामग्री के रैण्डम सेम्पलिंग के लिए कमेटी बनाई जाए. उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं के संचालन में अधिकारी उचित समन्वय से काम करें. उन्होंने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा की योजनाओं के बेहतर प्रचार-प्रसार और जन सहभागिता बढ़ाने के प्रयास किये जाएं. 

ये भी पढ़ें...

जेल में हुआ प्यार और हो गई प्रेग्नेंट, ऐसी थी लेडी डॉन पूजा की लव स्टोरी...

Trending news