Goa Murder Case: AI कंपनी की CEO सूचना सेठ को 4 वर्ष के बेटे के मर्डर के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया है. जानकारी के अनुसार, सूचना सेठ ने अपने बेटे का कत्ल करने के बाद उसकी बॉडी को खिलौने के नीचे छिपा का रखा था.
Trending Photos
Bangalore CEO killed son, Suchana Seth : AI कंपनी की CEO सूचना सेठ को 4 वर्ष के बेटे के मर्डर के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया है. बताया जा रहा है, कि आरोपिता सूचना सेठ ने अपने बेटे का कत्ल करने के बाद उसकी बॉडी को खिलौनों के नीचे छिपा का रखा था. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने मासूम बच्चे का शव बैग में पैक कर दिया और अपने साथ गोवा से कर्नाटक के लिए रवाना हो गई थ.
जैसे ही बच्चे की हत्या की जानकारी पुलिस को लगी, तुरंत पुलिस हरकत में आई और जल्द से जल्द महिला को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी थी. अब पुलिस ने जानकारी दी है, कि सूचना ने अपने बेटे की लाश को खिलौनों और कपड़ों के नीचे छिपा कर रखा था.
पति से होता था झगड़ा
बताया जा रहा है, कि सूचना सेठ ने अपने बेटे की बात 7 जनवरी को अपने पति से करवाई थी. सूचना के पति वेंकट रमन ने वीडियो कॉल के माध्यम से बेटे से बात की थी. इस दौरान वो इंडोनेशिया में मौजूद थे. बताया जा रहा है, सूचना और वेंकट रमन ने 2020 में तलाक की अर्जी लगाई थी. सूचना सेठ की शादी साल 2010 में हुई थी. इसके 9 साल बाद वर्ष 2019 में सूचना सेठ ने बेटे को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार, सूचना सेठ और उसके पति के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे. इसके बाद साल 2022 में दोनों ने तलाक ले लिया था, लेकिन कोर्ट ने यह आदेश दिया था, कि बच्चे के पिता रविवार को अपने बच्चे से मिल सकते हैं. कोर्ट का यह आदेश सूचना सेठ को रास नहीं आया, क्योंकि महिला नहीं चाहती थीं कि उनका बच्चा पति से मिले.
हत्या कर बैग में पैक किया शक
इसके बाद सूचना ने प्लान बनाया और वो अपने चार साल के मासूम को लेकर गोवा के कैंडोलिम स्थित एक होटल में पहुंची थी. यहां पर सूचना सेठ ने अपने चार साल के मासूम की हत्या कर उसके शव को बैग में बंद कर दिया. बेटा और पिता एक दूसरे से न मिले इस वजह से सूचना सेठ ने अपने बेटे को जान से मार दिया.
होटल के रूम में खून के धब्बे देख हुआ शक
महिला सीईओ के रूम से चेकआउट करने के बाद स्टाफ सफाई के लिए गया, तो उन्हें कमरे के अंदर खून के धब्बे मिले. यह देख उसके होश उड़ गए. होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की, तो वो भी दंग रह गए. गोवा पुलिस के अलर्ट के आधार पर महिला सीईओ को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से हिरासत में ले लिया गया.